गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल स्टेशन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
कानपुर (ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर वाया कानपुर चलने वाली एक दर्जन से अधिक वीआईपी ट्रेनों में भी जांच की गई।
एसी कोचों में संदिग्ध लगेज मिलने पर उनको खोलकर भी आरपीएफ ने चेक किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ की सीआईबी विंग व डाग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने मेटल डिटेक्टर के साथ अभियान चलाया था। प्लेटफार्म पर रखे संदिग्ध लगेज की जांच की गई। वहीं जीएमसी आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर पैसेंजर्स को अवेयर भी किया गया।