सपा विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में पेशी के दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से पुलिस ने अभद्रता और मारपीट की. नाराज पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेसीपी से शिकायत की. प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर देर शाम पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली प्रभारी शरदेंदु़ पांडेय को थाने से हटाकर यूपी 112 में तैनात कर दिया. उनके स्थान जेसीपी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय को कोतवाली की कमान सौंप दी है. दरोगा लक्ष्मी रतन को भी लाइन हाजिर कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) दोपहर करीब 2:10 बजे पेशी के बाद पुलिसकर्मी इरफान सोलंकी को कचहरी के शताब्दी गेट से बाहर निकाल रहे थे। इस बीच कई मीडियाकर्मियों ने सपा विधायक से बातचीत करने की कोशिश की तो वहां तैनात कोतवाली प्रभारी शरदेंदु पांडेय व शिवराजपुर थाने में तैनात दरोगा लक्ष्मी रतन ने मीडियाकर्मी से अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। विरोध पर डंडे भी चला दिए। जिससे मीडियाकर्मी भडक़ गए और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। वहां तैनात कोतवाली एसीपी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर कैलाश दुबे, धनंजय पांडेय, अशोक दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इधर नाराज मीडियाकर्मी जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के पास पहुंचे। जेसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ। जेसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार करने पर कोतवाली प्रभारी को हटा दिया गया है जबकि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

स्पेशल रूम में दर्ज होंगे बयान
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान विवेचकों पर कई तरह के आरोप लगा लोग विवेचक को गुमराह कर रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस लाइन में एक विशेष कक्ष बनाया जा रहा है। जिसमें गैंगस्टर एक्ट से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा जाएगी। वह कक्ष ऑडियो लैस कैमरे से युक्त रहेगा। सारे बयान रिकार्ड किए जाएंगे। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो। कक्ष सोमवार तक बन जाएगा।

Posted By: Inextlive