कानपुर देहात में सड़क हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई. दरोगा अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी उनको एक कार सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है. कार चालक को भी चोटें आई हैं. उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है. हादसे में कार और बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घटना कानपुर देहात के थाना अकबरपुर की है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) मूल रूप से इटावा निवासी शिवेंद्र कानपुर देहात के पुलिस ऑफिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वे जैनपुर स्थित किराए के कमरे पर रहते थे। रोज की तरह मंगलवार को वो घर से कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस ऑफिस जाने के लिए निकले थे। वे जैसे ही नवीपुर पहुंचे तभी झांसी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार ने सामने से शिवेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।

कंट्रोल खो बैठा था ड्राइवर
घटना के समय कार की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि कार चालक अपना कंट्रोल खो बैठा और हादसा हो गया। मामले में एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कानपुर देहात पुलिस ऑफिस में तैनात दरोगा शिवेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मार्ग दुर्घटना में किसान की गई जान
सरौंटा प्रथम गांव के किसान विजय नारायण की खेत से लौटते समय किसी वाहन की टक्कर से जान चली गई। 33 साल के विजय नारायण सोमवार शाम को खेत गए थे। वहां से रात में वापस आ रहे थे। सड़क किनारे पहुंचे थे कि किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। काफी देर तक वह वहीं घायल हालत में पड़े रहे। जब तक लोगों की नजर पड़ी उनकी जान जा चुकी थी। पिता लक्ष्मीनारायण व परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। एसआई केपी ङ्क्षसह पहुंचे और परिवार से पूछताछ की।

Posted By: Inextlive