नवाबगंज थानाक्षेत्र में दारोगा के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक विकास भवन में कम्प्यूटर ऑपरेटर था. पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी 28 साल के विशाल पाल परिवार के साथ तात्याटोपे नगर थाना गुजैनी में रहता था.


कानपुर (ब्यूरो)। नवाबगंज थानाक्षेत्र में दारोगा के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक विकास भवन में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी 28 साल के विशाल पाल परिवार के साथ तात्याटोपे नगर थाना गुजैनी में रहता था। पिता रामचंद्र पाल उन्नाव में कोतवाली थाने में दारोगा हैं।

देर रात मिली सूचना
पिता के अनुसार, बेटा विशाल तीन साल से विकास भवन के पशुपालन विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। वह पिछले चार दिनों से घर नहीं आ रहा था। उन्होंने बताया कि बेटा कभी-कभी विकास भवन में ही रुक जाता था। इसलिए उन्होंने चिंता नहीं की। इसी बीच रविवार देर रात करीब एक बजे विकास भवन से किसी ने छोटे बेटे गौरव को विशाल को ले जाने के लिए कहा। इसके बाद वह स्कूटी से विकास भवन पहुंचे।

बेटा मिला बेसुध
उन्होंने बताया कि विकास भवन में बेटा बेसुध पड़ा हुआ था। वह बेटे को लेकर पास के अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता न चलने की वजह से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive