: कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी रूट पर संचालन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लोकार्पण के बाद 29 दिसंबर से प्रॉयरिटी रूट पर कानपुराइट्स मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे. इससे पहले इस रूट पर चीफ ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी का फाइनल इंस्पेक्शन मंडे से शुरू हो गया. सीएमआरएस जगत प्रकाश गर्ग कानपुर पहुंचे. तीन दिन तक चलने वाले इंस्पेक्शन के बाद वह मेट्रो संचालन को लेकर अनुमति देंगे. पहले दिन उन्होंने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद सिंह के साथ वायाडक्ट पर पूरे रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक की क्वालिटी को देखा.


कानपुर (ब्यूरो) इंस्पेक्शन के पहले दिन सीएमआरएस आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रॉयरिटी रूट पर मेट्रो रेल के एलीवेटेड ट्रैक का निरीक्षण किया। पीडब्लूआई निरीक्षण यान पर बैठ कर उन्होंने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से लेकर मोतीझील मेट्रो स्टेशन तक पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर रुक कर उन्होंने ट्रैक के कर्व और जर्क को भी चेक किया। इस दौरान थर्ड रेल सिस्टम को भी समझा। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान सीएमआरएस ने निर्माण कार्यों को लेकर संतोष जताया। अब ट्यूजडे को वह मेट्रो स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं व अन्य जरूरी चीजों को चेक करेंगे।

Posted By: Inextlive