पलिया बांसखेड़ा में किसान की बेटी की शादी में बरात के लिए बन रहे खाने के पास बच्चों के खेलकूद में एक मासूम की जान चली गई. खेलते समय गर्म सब्जी के बड़े भगोने में पांच साल का मासूम गिरकर झुलस गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना से खुशी के माहौल में खलल पड़ गया.

कानपुर (ब्यूरो) पलिया बांसखेड़ा निवासी जसवंत ङ्क्षसह की बेटी पूनम का विवाह दीवान निवादा उ_ा बिल्हौर निवासी पवन कुमार के साथ होना तय था। सोमवार शाम बरात आने के पहले बरात के लिए खाना बन रहा था। घर के पास ही कारीगर पनीर की सब्जी बड़े भगोने में बना रहे थे। पड़ोसी किसान धर्मराज का पांच साल का बेटा ङ्क्षप्रस दूसरे बच्चों संग खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर लडख़ड़ाया और वह गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया।

कारीगरों ने उसे निकाला
उसे कारीगरों ने निकाला इसके बाद झुलसे ङ्क्षप्रस को सीएचसी ले जाया गया जहां से उर्सला अस्पताल कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इससे मां सुधा, पिता धर्मराज, बाबा मुन्नू, बहन मुस्कान व तन्वी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उधर इस घटना से शादी के खुशी के माहौल में खलल पड़ गया। रात में शादी हुई लेकिन सुबह विदाई के समय माहौल मौत की खबर के बाद अधिक गमगीन रहा। तिस्ती चौकी इंचार्ज मंगलवार दोपहर गांव पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि

परिवार ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। खेलते समय हादसा होने से मासूम की मौत हो गई।
भागमल, चौकी इंचार्ज तिस्ती

Posted By: Inextlive