कानपुर के गर्म हो रहे चुनावी माहौल के बीच टयूजडे को सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाराजपुर के सरसौल ब्लॉक पहुुंचे. जहां रैली में उन्होंने भाजपा और योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला. साथ ही अपने चुनावी वादे भी गिनाते हुए समर्थन मांगा. अपने भाषण में उन्होंने कानपुर शहर के मुद्दों के साथ ही ग्रामीणों से भी संपर्क साधा. अन्ना जानवरों की समस्या को उठाकर किसानों के जख्मों को कुरेदा तो वहीं मुफ्त बिजली व ङ्क्षसचाई के वादे से लोगों को लुभाया. दोपहर तीन बजे जनसभा स्थल पर हेलीकाप्टर से उतरे अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया.

कानपुर (ब्यूरो) मंच से अखिलेश भाजपा पर जमकर बरसे और 35 मिनट तक के संबोधन के दौरान एक बार भी बसपा व कांग्रेस का नाम नहीं लिया। कार्यकर्ताओं की भीड़ देख उत्साहित सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि महंगाई व भ्रष्टाचार जरूर दोगुना हो गया। दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सुन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा शून्य हो जाएगी। अखिलेश ने मंच से पूछा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हो पाई ? गोशालाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हजारों करोड़ का बजट कहां गया ? उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। बाबा का प्रिय जानवर लोगों की जान ले रहा है और किसानों को बर्बाद कर रहा है।

भाजपा को लगा जोर का झटका
अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के वादे से पूरी भाजपा हिल गई है। भाजपा सरकार में पूरे देश में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि किसानों को बुवाई के समय डीएपी खाद मिली नहीं, बोरी चोरी हो गईं। अखिलेश यादव ने जनसभा के बीच बिठूर से सपा प्रत्याशी मुनीन्द्र शुक्ला का नाम लेकर कहा कि ये जब जीतकर विधायक बनते हैं तो सपा की सरकार जरूर बनती है। इस बार मुनीन्द्र को भारी मतों से जीत रहे हैं। इसलिए सपा की सरकार बननी तय है।

Posted By: Inextlive