-हैलट स्थित कोविड एल-3 हॉस्पिटल में फ्राइडे शाम तक 20 संक्रमित हुए एडमिट

-20 में से 18 को दी जा रही ऑक्सीजन जबकि 2 वेंटीलेटर पर हैं, डायलिसिस भी की गई शुरू

KANPUR: सिटी में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। इसकी वजह से कोविड हॉस्पिटल में संक्रमित भी बढ़ने लगे हैं। फ्राइडे शाम तक हैलट कैंपस में बने 100 बेड मेटरनिटी ¨वग के कोविड एल-3 हॉस्पिटल में 20 संक्रमित एडमिट किए गए। इनमें से 18 को ऑक्सीजन पर रखा गया है और 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। पेशेंट्स की गंभीर स्थिति को देखते हुए डायलिसिस सुविधा का इंतजाम करने का निर्देश प्रिंसिपल ने दिए हैं। इसे शुरू भी कर दिया गया है।

8 दिन पहले जीरो पेशेंट

हैलट के 100 बेड मेटरनिटी ¨वग में लेवल-थ्री कोविड हॉस्पिटल है। जहां 100 बेड में से 90 पर वेंटीलेटर की सुविधा है। इसके अलावा हाई फ्लो नेजल कैनुला (एचएफएनसी) एवं बाइपैप भी लगाए गए हैं। 8 दिन पहले यहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो हो गई थी। 12 मार्च को जहां 11 संक्रमित मिले थे। उसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है, वेडनसडे को 31 संक्रमित मिले, जबकि थर्सडे को 14 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

बुजुर्ग को किया गया एडमिट

फ्राइडे को काकादेव के हितकारी नगर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित को हैलट की फ्लू ओपीडी में दिखाया गया था। जांच में कोरोना संक्रमित मिले पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल 75 परसेंट था। सांस लेने में दिक्कत होने पर वेंटीलेटर लगाया गया है। वहीं जिला कारागार के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष बंदी, जो कोरोना संक्रमित मिले थे। उनकी उम्र एवं दूसरी जटिलताओं को देखते हुए हैलट के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है। उन्हें यहां ऑक्सीजन पर रखा गया है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही पेशेंट भी आने लगे हैं। ज्यादातर को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। फ्राइडे को एडमिट एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। कोविड ड्यूटी के लिए स्टाफ बढ़ाने के लिए प्रिंसिपल को लिखा गया है।

-डॉ। सौरभ अग्रवाल, नोडल अफसर, कोविड हॉस्पिटल।

कोविड हॉस्पिटल में फ्राइडे से डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते गंभीर पेशेंट्स को देखते हुए डॉक्टर्स को अलर्ट कर दिया गया है। हर संभव सुविधाएं एवं संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।

- प्रो। आरबी कमल, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज।

Posted By: Inextlive