संक्रमित बढ़ रहे, सैम्पलिंग हो रही कम
- कैसे टूटेगी कोरोना इंफेक्शन की चेन, 2 हजार से ज्यादा संक्रमित रोजाना मिलने के बावजूद कोविड टेस्ट के लिए सैम्पलिंग हो रही कम
- एंटीजेन टेस्ट में भारी कमी, इंफेक्शन की चेन तोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद दे चुके हैं कांट्रैक्ट ट्रे¨सग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगतार बढ़ती जा रही है। आलम ये है बीते कई दिनों से लगातार दो हजार से ज्यादा संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। बावजूद इसके कोविड टेस्ट के लिए सैम्पलिंग कम हो रही है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लगातार कोरोना इंफेक्शन की चेन तोड़ने के लिए कांट्रैक्ट ट्रे¨सग और कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दे रहा है। टेस्टिंग कम होने से केस ही सामने नहीं आएंगे तो ट्रीटमेंट कैसे होगा। पॉजिटिविटी रेट 45 से ऊपरकोरोना इंफेक्शन से बचने के लिए एक्सपर्ट्स लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टें¨सग रखने, हैंडवॉश और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही ांट्रेक्ट ट्रे¨सग और टे¨स्टग बढ़ाने का सुझाव भी दे रहे हैं लेकिन टे¨स्टग बढ़ने की बजाए कम होती जा रही है। बुधवार को तो महज 5793 सैंपल्स लिए गए। बावजूद इसके 2340 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 25 अप्रैल को तो टोटल टेस्ट की संख्या केवल 5156 ही थी, इसमें भी 2021 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यानि पॉजिटिविटी रेट 40 परसेंट के करीब है।
8 हजार से गिरकर 5 हजार ऐसा नहीं कि सैंप¨लग की रफ्तार हमेशा से इतनी कम रही है। 22 से 24 अप्रैल तक हर रोज एवरेज 7 हजार से अधिक सैंपल्स लिए गए। 16, 17 व 18 अप्रैल को यह संख्या 8 हजार के ऊपर थी। 16 अप्रैल को सर्वाधिक 8800 से अधिक सैंपल्स लिए गए। हेल्थ डिपार्टमेंट के इम्प्लाइज का कहना है कि सैंप¨लग कम होने की कई वजह हैं। इलेक्शन ड्यूटी के साथ हेल्थ वर्कर्स का कोरोना संक्रमित होना और एंटीजेन टेस्ट किट कम होना भी है। इसी वजह से एंटीजेन टेस्ट की संख्या काफी कम हो गई है। जहां पहले एक-एक दिन में पांच हजार से अधिक तक एंटीजेन टेस्ट हो जाते थे। वहीं अब यह घटकर 2 हजार से नीचे तक पहुंच गई है। हालाकि इस बीच आरटीपीसीआर जांच तेजी से बढ़ी है। एक-एक दिन में 4500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। डेट-- टेस्ट-- संक्रमित-- 28 अप्रैल-- 5793--- 2340 27 अप्रैल-- 6945-- 1741 26 अप्रैल-- 6809-- 2171 25 अप्रैल-- 5156--2021 24 अप्रैल--7282--2165 23 अप्रैल--7362--2250 22 अप्रैल-- 7371--1361 21 अप्रैल-- 6867-- 1982 20 अप्रैल--6568-- 152519 अप्रैल-- 7693-- 1754
18 अप्रैल-- 7168-- 1574 17 अप्रैल-- 8681-- 1977 16 अप्रैल-- 8804--1513