टर्मिनल समय पर शुुरू न हुआ तो कांट्रैक्टर को भेजेंगे जेल
कानपुर (ब्यूरो)। यूपी को विकास की उड़ान भरने में एयरपोर्ट का बेहद अहम रोल है, लेकिन कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को शुरू करने में बार-बार डेटलाइन बढ़ाई जा रही है। जो चिंताजनक है। इसे लेकर डीएम के साथ समीक्षा बैठक होगी और अगर तय डेट में एयरपोर्ट की शुरुआत नहीं गई तो टर्मिनल बनाने वाले कांट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भी भेजा जाएगा। यह बात संडे को शहर आए प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कही। मौका था विकास भवन के सभागार में उद्योग बंधु के साथ बैठक का।
82 हजार करोड़ रुपए का निवेश
नंदी ने कहा कि ग्लोबल इवेंस्टर्स समिट में कुल 19250 निवेशकों ने प्रस्ताव दिया है। जिसमें 37.52 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट हुआ है। सिर्फ कानपुर में ही 622 निवेशक है और इनके जरिए 82 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव मिले हैं। ऐसे में यहां के निवेशकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इतना बढ़ चढक़र समिट में हिस्सा लिया है। बैठक में फीटा के जनरल सेक्रेटरी उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, सचिन दीक्षित, अभिनव तिवारी, सीएलई अध्यक्ष जावेद इकबाल, डीएम विशाख जी, एडीएम सिटी अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
विरासत में गद्दी मिल सकती, बुद्धि नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए नंदी ने कहा कि किसी को भी विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि भतीजे ने चाचा का कितनी बार मंच पर धक्का देकर अपमान किया है, यह सबने देखा है। इसलिए यही प्रार्थना है कि चाचा को बुद्धि मिले। इसके अलावा वह कई उद्यमियों के आवास पर जाकर भी उनसे मिले। वह सर्किट हाउस में भाजपा जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से भी मिले।
----------
उद्यमियों ने की मांग
- अधिकतर कपड़ा मिल बंद है, मजदूर बेरोजगार हैं। मिलों को पीपीपी मॉडल से चलाने को सरकार लीज पर दे तो ऐसी इकाइयों में प्रोडक्शन होगा।
-कई नक्शों की जगह एक नक्शा लिया जाए, डाटा न मांगा जाए और पानी की टंकी आदि के नामुमकिन प्रावधानों को सूक्ष्म व छोटी इकाइयों के लिए शिथिल करें
- इकाइयों के द्वारा लैंड यूज में बदलाव के लिए धारा 143 के तहत आवेदन का निस्तारण समय से नहीं होता है, भ्रष्टाचार व्याप्त
- फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में वाणिज्यिक वाहनों को आने पर प्रतिबंध हटा लिया जाए
लेदर इंडस्ट्री ने भी रखी मांग
- जाजमऊ लेदर क्लस्टर में फायर स्टेशन बनाया जाए
- जाजमऊ चमड़ा क्लस्टर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करना
- कानपुर में डिजाइन स्टूडियो की स्थापना की जाए
- बिजली अपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा केंद्रों की स्थापना
-लेदर इंडस्ट्री से जुड़े मजदूरों के लिए शयनगृह की स्थापना
- फैक्ट्रियों तक जाने वाली सडक़ों का मरम्मत करवाया जाए
- सीएफटीआई सेंटर की फुटवियर कौशल प्रशिक्षण सेंटर्स
जांच कराकर होगी कार्रवाई
सपा सांसद रहते एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को आवंटित 72 भूखंडों के मामले में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो सच्चाई सामने आएगी, उसके हिसाब से दोषियों पर कार्रवाई होगी। नंदी विकास भवन में उद्योग बंधु की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।