महारानी एलिज़ाबेथ के भारतीय पड़ोसी
दस करोड़ पाउंड या सात अरब रुपयों की क़ीमत से तैयार हिंदुजा बंधुओं का नया घर महारानी एलिज़ाबेथ के निवास स्थान बकिंघम पैलेस से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है।
हिंदुजा बंधुओं - श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक के 50 कमरों के इस महल के पुनर्निमाण में पाँच साल लगे। जिस दौरान आस-पास मौजूद चार हिस्सों को मिलाया गया और इसके मार्बल के फर्श में बदलाव किया गया। ये भवन 1820 में ब्रिटेन के राजा जॉर्ज चतुर्थ ने तैयार करवाया था।महारानी की जायदादछह माला इस महल के चार हिस्से हैं और इसमें स्विमिंग पूल और सिनेमा हाल भी मौजूद हैं। भवन में मौजूद खाने के कमरे में ग्लास का एक डायनिंग टेबल है जिस पर एक साथ तीस लोग भोजन कर सकते हैं।
इसके एक हिस्से में ब्रितानी प्रधानमंत्री विलियम ग्लैडस्टोन भी रह चुके हैं। जॉन नैश के डिज़ाइन पर आधारित भवन लंदन वास्तुशिल्प का अदभूत नमूना माना जाता है। ये महल अब तक महारानी की जायदादों में से एक हुआ करता था।