ब्रिटेन के डर्बी में जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है.लेकिन ये न तो क्रिकेट टीमों की टक्कर है और न ही हॉकी मुकाबला. दोनों के बीच दोस्ताना फ़ुटबॉल मैच होगा.

मैच आयोजकों टचस्काई स्पोर्ट्स का कहना है कि इस मैच का मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति को बढ़ावा देना और एशिया में फ़ुटबॉल के प्रति दिलचस्पी पैदा करना है।

ये मैच पहले तीन सितंबर को होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है ताकि बर्घिंगम में हुए दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्वाजंलि दी जा सके। बर्घिंगम में हुए दंगों में एक ही परिवार के तीन युवक मारे गए थे। अब ये मैच बाद में होगा जब मातम के 40 दिन पूरो हो जाएँगे।

टचस्काई स्पोर्ट्स के पीटर विर्दी का कहना है कि दस हज़ार से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं। ये मैच फ़ीफा, एफ़ए, भारत और पाकिस्तान सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया है।

पीटर विर्दी कहते हैं, हम दोनों देशों का आपसी प्रेम और फ़ुटबॉल के प्रति उत्साह दिखाना चाहते हैं। ये मैच दोनों देशों के बीच खाई पाटने का काम करेगा।

भंगड़ा कालकार जैज़ी बी भारतीय टीम को मैदान पर लेकर आएँगे जबकि बॉक्सिंग चैंपियन आमिर खान पाकिस्तानी टीम को मैदान पर लेकर आएँगे।

Posted By: Inextlive