कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो साल से कैंसिल हो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट््स का कनवोकेशन संडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुआ. इंस्टीट््यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट््स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से ऑर्गनाइज कनवोकेशन में नवंबर 2019 से अगस्त 2021 तक बने 983 चार्टर्ड एकाउंटेंट््स सीए को मेंबरशिप सर्टिफिकेट डिग्रियां दी गई. साथ ही रैंक होल्डर्स को भी सम्मानित किया गया.

कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो साल से कैंसिल हो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट््स का कनवोकेशन संडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुआ। इंस्टीट््यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट््स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से ऑर्गनाइज कनवोकेशन में नवंबर 2019 से अगस्त 2021 तक बने 983 चार्टर्ड एकाउंटेंट््स (सीए) को मेंबरशिप सर्टिफिकेट (डिग्रियां)दी गई। साथ ही रैंक होल्डर्स को भी सम्मानित किया गया। कनवोकेशन में कई राज्यों से सीए आए थे।

जॉब ऑफर्स भी बढ़े
सेंट्रल काउंसिल मेंबर और कनवोकेशन के कोऑर्डिनेटर सीए अनुज गोयल ने सभी नए चार्टर्ड एकाउंटेंट््स को बधाई दी। उन्होंने बताया कि बीते सालों में सीए मेंबर्स के लिए जॉब ऑफर्स बढ़े हैं। सीए ज्ञान चन्द्र मिश्र ने कहा कि देश की इकोनामिक ग्रोथ में सीए मेंबर्स की अहम भूमिका है। यह प्रोफेशन सिर्फ खुद के लिए पैसा कमाने का जरिया नहीं बल्कि इंटरनेशनली हो रहे बदलावों पर नजर रखते हुए देश की इकोनामिक ग्रोथ को बढ़ाने का रास्ता भी है।

मिलेंगे कई नए अफसर
सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सभापति सीए अतुल मेहरोत्रा ने कहा की आईसीएआई ने एजुकेशन के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। संस्था की मेंबरशिप मिलने के बाद सीए को कई नए अफसर मिलेंगे। कंवोकेशन में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के मेंबर सीए अभिषेक पांडेय, सीआईआरसी के ट्रेजरार सीए राजीव गुप्ता, गोङ्क्षवद अग्रवाल समेत कई मेंबर्स मौजूद रहे।

इन रैंक होल्डर्स को सम्मान
मरियम फातिमा व आयुषि अग्रवाल, शिवांगी कशोधन, वैभव अग्रवाल, सौम्या गर्ग, शिवम अग्रवाल, शब्दरूप सत्संगी, पारुल मखीजा, अक्षली गौर, चारू गोयल, यश विजय, मोहित मदान, ध्रुव अग्रवाल, अनुपम जैन, मेघना टंडन, देवांशी अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, प्रगति तेजवानी, अवनी मल्होत्रा, अक्षत कौशल, श्रद्धा पचेरीवाला, आयुष केजरीवाल, रितेश दनगैच, अवि गुप्ता, तुषार खंडेलवाल, मनन कंसल, पंकज जैन, दिव्यम गर्ग, अंकित अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अनूप गुप्ता को सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive