Tariq Anwar was born in Delhi and lived for a few years in Mumbai before he migrated to the UK as a child. Today he is considered one of the finest film editors in England and America.

एजेन्सी के मुताबिक इंडियन बॉर्न एडिटर तारिक अनवर जो इस साल किंग्स स्पीच के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किए गए हैं, उन चंद लोगों में से हैं जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आट्र्स एंड साइंसेज के लिए इन्वाइट किया गया है।
अनवर अमेरिकन ब्यूटी, द गुड शेफर्ड और रिवॉल्यूशनरी रोड में अपने काम के लिए काफी मशहूर हैं। इनका जन्म दिल्ली में हुआ है
और यूके आने से पहले यह कुछ साल मुम्बई में भी रह चुके हैं। एकेडमी ने 175 एक्टर्स, मूवीमेकर्स, एग्जिक्यूटिव्स और आर्टिस्ट्स को एसोसिएट मेम्बर्स बनाने के लिए इन्वाइट किया है। एकेडमी के प्रेसिडेंट टॉम शेराक के मुताबिक, ‘यह लोग इंडस्ट्री में काम करने वाले सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं.’
इस लिस्ट में कई दूसरे लोग भी शामिल हैं जैसे गेरार्ड बटलर, विंसेंट कैसेल, हैरी पॉटर स्टार रॉबी कोलट्रेन, ब्रांड्स आरथुर की को-स्टार जेनिफर गार्नर, रूनी मारा, टॉम हूपर वगैरह।

 

 

Posted By: Inextlive