पान मसाला कारोबारी के घर पर इन्कम टैक्स का छापा
- दिलबाग पान मसाला कंपनी के घर पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा
- कंपनी से जुड़े सीए के घर पर भी पहुंची इनकम टैक्स की टीम kanpur@inext.co.in KANPUR। सोमवार को सिटी में इनकम टैक्स विभाग का एक बड़ा छापा पड़ा। सिटी की नामी पान मसाला फर्म दिलबाग के घर व उनके सीए के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंची। जांच में करोड़ों रुपये के हेरफेर के अंदेशे पर कागजात जब्त किए गए। दिल्ली से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम के छापे से किराना बाजार में दिन भर हड़कंप मचा रहा। दिल्ली समेत कई जगह पड़ा छापाइनकम टैक्स विभाग का ये छापा दिल्ली समेत कई शहरों में पड़ा। टीम ने सिटी में न सिर्फ दिलबाग पान मसाला समूह के घर व आफिस पर छापा मारा, बल्कि उनसे जुड़े लोगों के यहां भी पहुंची। सिटी में लाजपत नगर स्थित आवास पर 6 टीमों ने छापा मारा। बाहर से लॉक लगाकर अंदर कार्यवाही की गई। इस दौरान न किसी को अंदर जाने दिया और न ही किसी को बाहर जाने दिया गया।
दिल्ली शिफ्ट किया था कामदिलबाग पान मसाला वालों ने कुछ साल पहले ही अपना काम सिटी से दिल्ली की ओर शिफ्ट किया है। पहले पूरा काम सिटी से ही संचालित होता था, बाद में प्रदेश में टैक्स बढ़ने पर पूरा काम दिल्ली व आसपास के इलाकों में शिफ्ट कर दिया था। बताया जाता है कि परिवार के एक सदस्य सिटी में रहते हैं। जिनके घर पर सोमवार को छापा पड़ा। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि कंपनी के दिल्ली आफिस में कुछ गड़बड़ी मिली थी। जिसके आधार पर ही दिल्ली इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। सूचना ये भी है कि कुछ जरूरी कागजात करीबियों के यहां छुपाए गए हैं। जिसके आधार पर कारोबार से जुड़े हर करीबी के यहां टीमें पहुंची हैं।
देर शाम पूरी हुई जांच दिल्ली से आई टीम ने सोमवार देर शाम तक जांच की। सूत्रों के अनुसार टीम ने कुछ जरूरी कागजात यहां से जब्त किए हैं। जिनमें कुछ कागजातों में गड़बड़ी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में करोड़ों रुपये का हेरफेर सामने आया है। रात तक इनकम टैक्स की टीम सिटी में ही रुकी रही। कानपुर से एक ज्वाइंट कमिश्नर पूरी कार्रवाई में साथ रहे।