शहर के पान मसाला कारोबारी एक बार फिर इनकम टैक्स के टारगेट पर हैं. इनकम टैक्स की टीम ने शहर के नामचीन पान मसाला कम्पनी के मालिक के ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की. पहले दिन एक दर्जन मुखौटा कंपनियों के इस्तेमाल की जानकारी हुई है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पान मसाला समूह ने अपना धन रीयल एस्टेट के कारोबार में लगाया है. इनकम टैक्स की टीम ने कानपुर के अलावा दिल्ली गुरुग्राम मुंबई बंगलुरू मिलाकर 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. सभी रीजन की टीमें अपने-अपने यहां कार्रवाई कर रही हैं.


कानपुर (ब्यूरो) पिछले कई महीने से पान मसाला समूह के लेनदेन और नकदी की आवाजाही पर आयकर विभाग की पैनी नजर थी। आयकर विभाग ने पाया कि पान मसाला समहू अपनी नकदी को रियल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है। लंबी निगरानी के बाद बुधवार सुबह सात बजे आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। इसमें स्वरूप नगर में सेवन बंगलो व पांडु नगर स्थित आवास, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री, नयागंज स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा। पांडुनगर आवास के सामने एक अन्य पान मसाला कम्पनी के घर पर भी छापा मारा। उनका पूरा कारोबार दिल्ली स्थानांतरित हो चुका है।

आर्मी लिखी कारों से पहुंचे
दिल्ली की टीम ने उनके प्रतिष्ठानों पर वहां कार्रवाई की है। अधिकारियों ने छापा मारने के साथ ही कम्पनी के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक 2012 में भी इसी पान मसाला समूह पर छापा मारा गया। 2016 में पान मसाला समूह ने इनकम डिस्क्लोजर स्कीम में भी 65 से 70 करोड़ रुपये के अघोषित धन को घोषित किया था। आयकर विभाग ने सभी को चकमा देने के लिए आर्मी लिखी कारों का इस्तेमाल किया था। इसका कारण यह था कि कोई जान ना सके कि आयकर के अधिकारी कहीं जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive