-ग्वालटोली व जाजमऊ में हुई इनकम टैक्स की छापेमारी

-जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी की बात आई सामने

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सिटी में एक बड़े चमड़ा कारोबारी पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग ने चमड़ा कारोबारी के घर, ऑफिस व गेस्ट हाउस पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। अभी जांच चल रही है। रकम और भी बढ़ने की उम्मीद है। ग्वालटोली में रहने वाले चमड़ा कारोबारी का जाजमऊ में ऑफिस है और वहीं पास में गेस्ट हाउस भी है। इन तीनों स्थानों पर चार टीमों ने छापेमारी की। आयकर उप निदेशक ज्योत्सना देवी, संगीता यादव, केके मिश्रा व एसके वर्मा के निर्देशन में चारों टीमों ने छापेमारी की। छापे में इन टीमों ने कागजात खंगाले। कई व्यापारिक लेनदेन के कागजात सील किए गए हैं। इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक करीब 4 करोड़ की टैक्स चोरी की बात सामने आई है।

इलाहाबाद तक फैला है बिजनेस

ग्वालटोली में रहने वाले इस चमड़ा कारोबारी का काम इलाहाबाद तक फैला हुआ है। उन्नाव में इस चमड़ा कारोबारी के कई व्यापारिक सहयोगी हैं, जिनकी लिस्ट इनकम टैक्स विभाग ने बनाई है। आगे इन तक भी जांच की आंच पहुंच सकती है। गुरुवार सुबह 9 बजे इनकम टैक्स ने छापेमारी की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अभी जांच चल रही है। कई और परतें भी खुल सकती हैं।

ब्याज के टीडीएस में मिला खेल

बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स डिपॉजिट के ब्याज के टीडीएस में गड़बड़ी मिलने पर गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम बैंक पहुंची। टीम ने घंटों रुककर जांच पड़ताल की। इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक आयकर आयुक्त टीडीएस एके त्रिपाठी के निर्देशन में अपर आयुक्त संजय सिन्हा व अन्य की टीम ने बैंक में जाकर गहनता से पड़ताल की।

Posted By: Inextlive