सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स लंबे इंतजार के बाद फ्राईडे को घोषित किए गए. बोर्ड की ओर से सुबह 9 बजे इंटर के रिजल्ट्स जारी किए गए. जबकि दोपहर 1 बजे हाईस्कूल के रिजल्ट्स भी घोषित हो गए. सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स में शहर की बेटियों ने ही बाजी मारी. इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सर पदमपत सिंहानिया स्कूल की ज्योत्सना मिश्रा ने शहर में टॉप करने के साथ ही प्रयागराज रीजन में दूसरी रैंक पाई. वहीं हाईस्कूलके नतीजों में भी 4 बेटियां ही सबसे आगे रहीं. इन चारों बेटियों ने भी रीजन के टॉपर्स में जगह हासिल की.


कानपुर (ब्यूरो) एक ओर जहां सीबीएसई के ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में प्रयागराज रीजन सबसे नीचे रहा। वहीं दूसरी ओर इस रीजन में शामिल कानपुर के स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा। रिजल्ट घोषित होने के बाद कई बार सीबीएसई की वेबसाइट भी धीमी हो गई। इस वजह से रिजल्ट निकालने में भी पैरेंट्स और टीचर्स को परेशानी हुई। वहीं रिजल्ट देख स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे। स्कूल से लेकर घर तक जश्न मनाया गया।

इंटर्नल एग्जाम के आधार पर
सीबीएसई के कोआर्डिनेटर बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह ने बताया कि इस साल 12वीं में 11,237 स्टूडेंट्स ने और 10वीं में 12,059 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 10वीं का रिजल्ट करीब 95.41 परसेंट और 12वीं का रिजल्ट 89.84 परसेंट रहा। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते एग्जाम नहीं कराए गए थे और इंटर्नल एग्जाम के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया था। 10वीं में डीपीएस आजाद नगर की छात्रा संस्थिता बिश्वास, मरियमपुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की दिव्या विश्वकर्मा, डीपीएस कल्याणपुर की यति कटियार, श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी की स्तुति जादौन ने रीजन की टाप-10 सूची में जगह बनाई। इन सभी के 99 परसेंट नंबर रहे।

Posted By: Inextlive