हवा में सुधार, कम हुआ पॉल्यूशन
- 2 दिन में सीवियर से पुअर कैटेगरी में पहुंचा पॉल्यूशन का लेवल, खतरनाक गैसेस का स्तर भी सुधरा
KANPUR : दिवाली से पहले सिटी में पॉल्यूशन के स्तर में लगातार दूसरे दिन सुधार हुआ। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में थर्सडे को पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जो पुअर कैटेगरी में आता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में शामिल 122 शहरों में कानपुर पॉल्यूशन के मामले में 21वें नंबर पर रहा। मालूम हो कि बीते दो दिनों से सिटी में पॉल्यूशन का स्तर सुधरा है। ट्यूजडे तक सिटी में पीएम 2.5 का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर था, जो सबसे खतरनाक सीवियर कैटेगरी में आता है। वहीं दो दिनों में हल्की हवाएं चलने से आबोहवा में पार्टिकुलेटेड मैटर का स्तर गिरने लगा। जो थर्सडे को 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया।प्रमुख जगहों पर पॉल्यूशन हुआ कम
कानपुर गंगा ब्रिज-312 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर सिंहपुर मोड़- 305 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर भैरोंघाट-139 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर फजलगंज-180 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर बर्रा चौराहा- 237 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर आईआईटी गेट तिराहा-169 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर शास्त्री नगर- 305 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर नौबस्ता चौराहा-232 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटरनोट- आंकड़े कानपुर स्मार्ट सिटी के एनवायरमेंटल सेंसर्स का शाम 6.30 बजे पीएम 2.5 का स्तर