इंपॉर्टेट टॉपिक सिलेबस से गायब, कैसे होगी नीट, जेईई की तैयारी
-यूपी बोर्ड ने 30 परसेंट सिलेबस कटौती में 9वीं से 12वीं तक कोर्स से कई महत्वपूर्ण चैप्टर हटाए, टीचर्स से स्टूडेंट तक परेशान
-इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए बेहद जरूरी हैं ये टॉपिक, स्टूडेंट्स को करनी होगी अलग से पढ़ाई KANPUR: कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड द्वारा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती ने स्टूडेंट्स के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सिलेबस से ऐसे इंपॉर्टेट टॉपिक्स को ही हटा दिया है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल और दूसरे कॉम्पटेटिव एग्जाम्स के बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इससे स्कूल प्रशासन से लेकर पेरेंट्स और स्टूडेंट्स भी परेशान हैं। क्योंकि सिलेबस से भले ही ये कई टॉपिक हटा दिए गए हों लेकिन इन सब्जेक्ट की तैयारी के लिए उनको अलग से पढ़ाई करनी होगी। कम की जगह हल्का कियाशहर के स्कूलों के कई टीचर्स बोर्ड की ओर से की गई इस लापरवाही को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि बोर्ड ने सिलेबस कम करने के बजाए उसे हल्का बना दिया है। इस सिलेबस से स्टूडेंट्स को बड़े कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए जो बेस मिलता था, वह नहीं मिल पाएगा। जो टॉपिक हटाए गए है उनके बिना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाना सभंव नहीं है। शहर के विभन्न स्कूलों के टीचर्स ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग को दर्ज कराई है।
----------- यह महत्वपूर्ण टॉपिक हटाए । गौस प्रमेय से गोलीय कोश के भीतर व बाहर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता । धारा विद्युत चैप्टर से प्रतिरोधों की श्रेणी व समांतर क्रम में संयोजन । विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव और लौह चुम्बकीय पदार्थ । प्रत्यावर्ती धारा में शक्ति गुणांक । प्रकाशिकी में सूक्ष्मदर्शी व दूरदर्शी की विभेदन क्षमता । परमाणु तथा नाभिकीय भौतिकी में अल्फा, बीटा, गामा किरणें और उसके गुण नए सिरे से तैयारी इस बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तैयारी करनी होगी। क्योंकि 12वीं में फिजिक्स के सिलेबस में भी कई चैप्टर हटाए गए हैं जो नीट, जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड के साथ ही टीजीटी-पीजीटी एग्जाम में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट्स मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। ------------------ 11 वीं से ये चैप्टर किए गायब । भौतिक जगत । न्यूटन के गति विषयक नियम । ग्रहीय गति के लिए केपलर का नियम । दृढंता गुणांक, पायसन अनुपात, प्रथास्थ उर्जा । उष्मा, ताप, उष्मास्थानान्तरण । प्रशीतित्र। मूल विद्या तथा गुण वृत्तियां
---------------
12 वीं में ये टॉपिक नदारद । एकसमान आवेशित पतले गोलीय खोल के कारण विद्युत क्षे़त्र । कार्बन प्रतिरोधक के लिए वर्णकोड, प्रतिरोधकों का संयोजन । चुम्बकीय द्विध्रव के करण क्षेत्र की तीव्रताएं व चुम्बकीय पदार्थ । शक्ति गुणांक, वारहीन धारा, विस्थापन धारा । प्रकाश का परावर्तन तथा गोलीय दर्पण । प्रकीर्णन विभेदन क्षमता । रेडियो एक्टिविटीण् बंधन उर्जा । जेनर डायोड ------------------- कोट कुछ टीचर्स ने इस बारे में सूचना भेजा है। ऐसे में स्कूलों को इन टॉपिक को अलग से पढ़ाने के लिए व्यवस्था करने के लए कहा गया है। जिसे स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओ में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। -सतीश तिवारी, डीआईओएस ------------- यूपी बोर्ड ने 9 वीं से 12 वीं जो सिलेबस कम किया है। इसमें कई ऐसे महत्वपूर्ण टॉपिक गायब कर दिए है जो नीट, जेईई मेंस और कई दूसरी बड़ी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अब स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। । गिरिश कुमार मिश्रा, प्रिंसिपल आर्यनगर इंटर कॉलेज व अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद