-मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की पहल पर 8 बेड की इमरजेंसी ट्यूजडे से होगी शुरू

KANPUR : जेके कैंसर इंस्टीटयूट में अगले हफ्ते से कैंसर के क्रिटिकल पेशेंट्स के लिए इमरजेंसी सर्विसेज शुरू होंगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की पहल पर ट्यूजडे को 8 बेड की इमरजेंसी शुरू होगी। अभी तक कैंसर पेशेंट्स के लिए डेडीकेटेड इमरजेंसी न होने से उनकी हालत क्रिटिकल होने पर इलाज मिलने में काफी परेशानी होती थी। कोरोना काल में यह समस्या और भी बढ़ गई।

पेशेंट्स को मिलेगी राहत

कैंसर पेशेंट्स को हालत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए भटकना पड़ा। बड़ी संख्या में ऐसे पेशेंट हैलट इमरजेंसी भी पहुंच रहे थे। जिसे देखते हुए प्रिंसिपल प्रो। आरबी कमल ने बीते दिनों जेके कैंसर हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा था। इस दौरान उन्होंने इंस्टीटयूट में इमरजेंसी शुरू करने के लिए कहा था। इससे पहले कोरोना काल में सिर्फ कैंसर पेशेंट्स को रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के लिए ही बुलाया जा रहा था। प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने बताया कि ट्यूजडे से जेके कैंसर संस्थान में 24 घंटे इमरजेंसी सर्विस शुरू करने के लिए कहा है। इमरजेंसी के लिए रेजीडेंट्स की कमी नहीं है। रोस्टर भी बनाया गया है। इमरजेंसी शुरू होने से कैंसर पेशेंट्स को काफी राहत मिलेगी।

कैंसर सर्जरी भी होगी शुरू

जेके कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी के लिए अभी एक सर्जन की नियुक्ति संविदा पर है। हालाकि इतने बड़े इंस्टीटयूट में कैंसर की कोई मेजर सर्जरी नहीं होती। सर्जरी के लिए बने ओटी के नवीनीकरण का प्रस्ताव भी काफी पहले शासन को भेजा जा चुका है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने निरीक्षण के बाद इमरजेंसी के साथ सर्जरी भी शुरू करने के लिए कहा है। अभी कैंसर सर्जरी के लिए पेशेंट्स को हैलट या फिर प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाना पड़ता है।

Posted By: Inextlive