फुटपाथ पर कब्जा कर बना अवैध मार्केट
कानपुर(ब्यूरो)। निराला नगर से बर्रा बाईपास रोड पर डेढ़ किमी तक फुटपाथ पर अवैध कब्जा है। नगर निगम के पैदल चलने के लिए बनाया गया फुटपाथ गायब हो गया। उसकी जगह मिनी मार्केट ने ले ली है। डेढ़ किमी के फुटपाथ पर चार सौ से ज्यादा दुकानें सज गई हैं। इससे न केवल पैदल चलने वालों को मुश्किल होती है बल्कि हर दिन एंबुलेंस व व्हीकल सवार जाम में फंसते है। आईजीआरएस में आधा दर्जन से ज्यादा इस प्रॉब्लम को लेकर नगर निगम में कंप्लेन भी की गई। नगर निगम ने दो बार अवैध मिनी मार्केट को हटाने के लिए ड्राइव प्लान किया, लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने पर ड्राइव टल गई। हालांकि कंप्लेन बढऩे पर मामले आला अफसरों तक पहुंचा। जिसके बाद 22 सितंबर को ड्राइव चलाने का आदेश दिया गया।
आईजीआरएस में लगातार कंप्लेन
जोन 3 स्थित दीप तिराहे से सोसाइटी मोटर्स तक फुटपाथ किराए पर उठ गए हैं। बिना नियम के यहां मिनी मार्केट रोड तक सज रही हैं। गारमेंट्स, फुटवियर, स्ट्रीट फूड, और डग्गामार एम्बुलेंस आदि ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। शाम को तो यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। आईजीआरएस में कंप्लेन मिलने पर 8 सितंबर को ड्राइव चलाई जानी थी लेकिन लेकिन प्रवर्तन दल और पुलिस न मिलने की वजह से बाजार नहीं हट सकी। जिसके बाद जोनल अधिकारी-3 ने 22 सितंबर को सुबह 11 बजे अभियान चलाने के लिए समय निर्धारित किया गया है और किदवई नगर पुलिस से फोर्स की डिमांड भी की है।
ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए शासन ने वर्ष 2008 में फेरी नीति लागू की थी। यह सिस्टम आज तक लागू नहीं हो पाई है। अव्यवस्थित ट्रैफिक और जाम पब्लिक को फेस करना पड़ता है। नगर निगम ने निराला नगर में 136 चबूतरे बनाए। चबूतरों को कई बार उठाने का प्रयास हुआ, लेकिन सुविधाएं न मिलने से यहां कोई शिफ्ट नहीं हुआ।