-कल्याणपुर पनकी धाम रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर पर बनाया जाना है आरोबी

- अवैध कब्जों के कारण शिलान्यास के बाद भी नहीं शुरू हो पा रहा काम

KANPUR: कल्याणपुर से पनकी धाम तक जाने वाली सड़क के बीच रेलवे क्रा¨सग पर आरओबी बनना है। सड़क के दोनों तरफ कब्जे होने की वजह से एप्रोच रोड नहीं बन पा रही है। इसी वजह से शिलान्यास के एक महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। अब तीन दिन के अंदर कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सालभर में करना है पूरा

पनकी में बने रहे पावर प्लांट का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद से रेल का आवागमन शुरू होगा और क्रा¨सग पर जाम की स्थिति रहेगी। भविष्य में जाम से छुटकारा दिलवाने के लिए कल्याणपुर से भाटिया तिराहा जाने वाली ढाई किमी की सड़क में दो आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) बनाए जाने हैं। एक महीने पहले शिलान्यास भी हो चुका है, लेकिन अर्मापुर नहर के पास रेलवे पटरी के ऊपर बनने वाले आरओबी का काम कल्याणपुर से पनकी धाम के बीच अतिक्रमण की वजह से अटका है। जबकि इसे सालभर में पूरा किया जाना है।

भारी वाहन की नो एंट्री

उपपरियोजना प्रबधंक कैसर खान ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से सड़क नहीं बन पा रही है। अगर इस स्थिति में काम शुरू किया तो दो पहिया वाहनों को निकलने में भी परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाकर तीन मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। सेतु निगम की ओर से डीसीपी ट्रैफिक को लेटर लिखकर सूचना दी है कि कल्याणपुर से पनकी के बीच दो आरओबी का काम चल रहा है। इस वजह से साल भर तक बड़े वाहन इस सड़क पर प्रतिबंधित रहेंगे। इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात करें।

Posted By: Inextlive