अवैध इमारत गिरेगी, अफसर भी फंसेंगे
कानपुर (ब्यूरो) तीन जून को नई सड़क में उपद्रव कराने की साजिश में बिल्डर वसी का नाम आने के बाद उसकी बनी एक-एक इमारत की जांच शुरू हो गई है। सात इमारतों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया गया है। इसमें पहले चरण में तीन गिराने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा वसी से जुड़े लोगों की भी इमारतों की छानबीन की जा रही है। इसी में वसी के बेटे अब्दुल रहमान खान की जाजमऊ में बनी इमारत है।
शिकायत की जांच में खुला खेल
शिकायत पर केडीए की टीम ने सर्वे किया तो पता चला कि ये इमारत चार आराजी की जमीन मिलाकर बनी है। गज्जूपुरवा और चंदारी के बीच में चारों आराजी की जमीन स्थिति है। इसमें गज्जूपुरवा में स्थित आराजी संख्या 635 और चंदारी में स्थित आराजी संख्या 1077 में केडीए की जमीन है जबकि चंदारी में स्थित आराजी संख्या 1076 व 78 निजी जमीन है। मामला सामने आने पर केडीए ने ध्वस्तीकरण की नोटिस दी है। इसको लेकर बिल्डर से जवाब मांगा गया है। केडीए की जमीन पर बिना नक्शे के इमारत खड़ी हो गई, ऐसे मेें उस वक्त केडीए दस्ते में तैनात अफसर और अभियंता भी फंसेगे। विशेष कार्याधिकारी अवनीश ङ्क्षसह ने बताया कि अवैध इमारतों पर कार्रवाई की जा रही है।
दावत-ए-इस्लामी का नहीं आया जवाब
कर्नलगंज में छोटे मियां में बने दावत-ए-इस्लामी कार्यालय को केडीए ने 14 जुलाई को नोटिस दिया था, लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया है। मामले में मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके हैं। 29 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके बाद न मिलने पर आगे की कार्रवाई जाएगी।