अगर आप 11वीं की पढ़ाई कर रहे हैैं और आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईआईटी कानपुर आपको मौका दे रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप 11वीं की पढ़ाई कर रहे हैैं और आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईआईटी कानपुर आपको मौका दे रहा है। आईआईटी ने 11वीं, 12वीं, बीटेक, बीई, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, एमएमसी, एमटेक, एमई, पीएचडी, फैकल्टी, प्रोफेशनल के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम लांच किया है। इस प्रोग्राम का नाम पायथन फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग रखा गया है। आईआईटी की ओर से इस कोर्स को एक से 27 दिसंबर तक ऑनलाइन मीडियम में चलाया जाएगा। इस कोर्स में इंटरनेशनल पार्टिसिपेट्स या एनआरआई भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

24 तक गोल्डन रजिस्ट्रेशन

इस कोर्स में शामिल होने के लिए सबसे कम फीस गोल्डन रजिस्ट्रेशन में है, उसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 सितंबर है। इसके बाद फ्लैश रजिस्ट्रेशन आठ अक्टूबर तक होंगे। इसके बाद 19 अक्टूबर तक अर्ली बर्ड रजिस्ट्रेशन होंगे। रेगूलर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 नवंबर है। अगर आप इन सब मौकों के बाद भी रह गए हैं तो दो दिसंबर तक प्रीमियम रजिस्ट्रेशन होंगे। बताते चलें कि प्रीमियम रजिस्ट्रेशन की फीस सबसे ज्यादा है।

सर्टिफिकेट की साफ्ट कॉपी मिलेगी

इस कोर्स में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट का साफ्ट कापी प्रोवाइड कराई जाएगी, जो कि आईआईटी की ओर से जारी होगी। इस कोर्स को करने वालों के लिए 80 परसेंट अटेंडेंस कंपलसरी है। क्लासेज जूम प्लेटफार्म पर ऑनलाइन मीडियम से ही लगेंगी।

आईआईटी के प्रोफेसर हैं स्पीकर

इस पूरे कोर्स में आईआईटी के इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स की ओर से क्लासेज ली जाएंगी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रो। आदित्य के जगन्नाथम, आईआईटी जोधपुर के प्रो। सूरज श्रीवास्तव और गेस्ट स्पीकर के तौर पर गूगल के रिसर्च साइंटिस्ट डॉ। धीरज नागराज रहेंगे। इन विद्धानों से आपको एआई, एमएल और डीप लर्निंग की बारीकियों को क्लासेज में सिखाया जाएगा।

यह होगा फायदा

11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को इस कोर्स को करने से फ्यूचर में इंजीनियरिंग में जाने के लिए एक बेहतर नींव की शुरूआत होगी। यूजी और पीजी कोर्स के स्टूडेंट्स को इस कोर्स की नॉलेज और सर्टिफिकेट प्लेसमेंट में हाई पैकेज और सिलेक्शन की संभावनाओं को बढ़ाएगा। पीएचडी और फैकल्टी इस कोर्स से रिसर्च आदि में एआई, एमएल का यूज सीखेंगे। वहीं, प्रोफेशनल की बात करें तो वह अपनी नॉलेज को इनहैैंस करके अपने वर्क में लागू करके प्रमोशन आदि पा सकते हैं।

---------------

रजिस्ट्रेशन की अहम डेट्स

24 सितंबर तक होंगे गोल्डन रजिस्ट्रेशन,

आठ अक्टूबर तक होंगे फ्लैश रजिस्ट्रेशन

19 अक्टूबर तक अर्ली बर्ड रजिस्ट्रेशन होंगे

19 नवंबर रेगुलर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

02 दिसंबर तक प्रीमियम रजिस्ट्रेशन होंगे

01 से 27 दिसंबर तक चलेगा ऑनलाइन कोर्स

Posted By: Inextlive