ग्लोबल प्रॉब्लम्स सुलझाएगा आईआईटी
- आईआईटी कानपुर और आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के बीच समझौता, रिसर्च अकादमी का शुभारंभ
- हेल्थ, फूड और वाटर सिक्योरिटी के साथ अर्बन डेवलपमेंट और ट्रांसपोर्टेशन पर मिल कर करेंगे काम KANPUR: सोसाइटी में मौजूद सोशल, कम्यूनिटी, हेल्थ और टेक्नोलॉजी से जुड़े चैलेंजस को सॉल्व करने के लिए आईआईटी कानपुर में एक रिसर्च अकादमी का शुभारंभ हुआ। दरअसल इस अकादमी में ग्लोबल चैलेंजस से निपटने के लिए कम्यूनिटीज को बेहतर बनाने लिए काम होगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर और ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के बीच मुंबई में एक समझाैता हुआ। डिप्टी डायरेक्टर ने किए साइनआईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो.अभय करंदीकर के मुताबिक इस समझौते के बाद आईआईटी को रिसर्च में इंटरनेशनली हेल्प मिलेगी। मुंबई में हुए प्रोग्राम में लॉ ट्रोब यूनिवर्सिटी के चांसलर जॉन ब्रूबी और आईआईटी कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर प्रो। मणींद्र अग्रवाल ने समझौते पर साइन किए। इस दौरान चांसलर जॉन ब्रूबी ने कहा कि हम हेल्थ, फूड और वाटर सिक्योरिटी के साथ अर्बन डेवलपमेंट और ट्रांसपोर्टेशन पर फोकस करते हुए रिसर्च अकादमी में मिल कर काम करेंगे। इस समझौते के तहत आईआईटी कानपुर के 40 पीएचडी स्कॉलर ऑस्ट्रेलिया में काम कर सकेंगे। इसके लिए रिसर्च अकादमी की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा।
---------समझौते से क्या होगा फायदा
- दोनों संस्थानों में समझौते से आईआईटी को रिसर्च में इंटरनेशनली हेल्प मिलेगी। -आईआईटी कानपुर के 40 पीएचडी स्कॉलर ऑस्ट्रेलिया में काम कर सकेंगे। - रिसर्च अकादमी की ओर से एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा -हेल्थ और अर्बन डेवलपमेंट के चैलेंजस पर मिलकर काम करेंगे दोनों संस्थान