आईआईटी कानपुर के सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी सीथ्रीआई हब ने नए वर्ष पर नौ स्टार्टअप का चयन किया गया है. ये अपने उत्पादों व साफ्टवेयर को विभिन्न कंपनियों की जरूरत के मुताबिक विकसित कर उन्हें साइबर सुरक्षा के बेहतर साफ्टवेयर देंगे. दो साल के इस तकनीक कार्यक्रम में इन स्टार्टअप को वित्तीय मदद भी दिलाई जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) संस्थान के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआइआइसी) के प्रभारी प्रो। अंकुश शर्मा ने बताया कि सीथ्रीआई हब की ओर से चयनित सभी नौ स्टार्टअप को तकनीक तौर पर और विकसित करने में मदद की जाएगी। इसमें संस्थान के विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इनमें से कुछ स्टार्टअप स्वदेशी साइबर सुरक्षा संबंधी ऐसे साफ्टवेयर व उत्पाद विकसित कर रहे हैं, जो एमएसएमई व बड़ी कंपनियों को साइबर हमलों से बचाने के साथ ही उनके कारोबार को बढ़ाने में सहयोग करेंगे। साथ ही किसी भी साइबर खतरे से कंपनियों को आगाह भी करेंगे। इनका हुआ चयन सेंसर ब्लैक प्राइवेट लिमिटेड, ब्लाकस्टैश इंटेलिजेंस, जायोट््ज प्राइवेट लिमिटेड, फोरेंसिक साइबरटेक प्राइवेट लिमिटेड, स्टार ङ्क्षवग्लोबल्स, शक ग्लोबल, वेटिसिनरी टेक्नोलाजीज, हामी टेक्नोवेशन और गेरुडेयर प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ है।

Posted By: Inextlive