एकेटीयू स्टूडेंट्स को आईआईटी देगा सर्टिफिकेट
-आईआईटी व एकेटीयू ने ऑनलाइन कोर्स के लिए साइन किया एमओयू
KANPUR: एकेटीयू के बीटेक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोर्स पूरा करने पर आईआईटी ऑनलाइन ही सार्टिफिकेट देगा। इन कोर्स के लिए कोई फीस भी नहीं ली जाएगी। यह जानकारी आईआईटी के प्रो। बीवी फणी ने दी। ट्यूजडे को एकेटीयू व आईआईटी इसे लेकर एमओयू साइन किया गया। एक लाख स्टूडेंट्स को फायदाप्रो। फणी ने बताया कि ऑनलाइन चलने वाले इन कोर्स को करने के बाद इंडस्ट्री में आसानी से जॉब मिल जाता है। यूनिवर्सिटी के करीब एक लाख स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज का फायदा मिलेगा। एकेटीयू के डीन यूजी प्रो। विनीत कंसल ने कहा कि आईआईटी के ऑनलाइन कोर्सेज स्टूडेंट्स के फ्यूचर में मील का पत्थर साबित होंगे। इन कोर्स से स्टूडेंट्स की स्किल डेवलपमेंट में अच्छी प्रोग्रेस होगी। बीटेक में इन ऑनलाइन कोर्स को ऑडिट कोर्स के रूप में स्टार्ट करने पर फोकस किया गया है। इस अवसर पर एकेटीयू वीसी प्रो। विनय पाठक, एचबीटीयू वीसी प्रो। एनबी सिंह, एकेटीयू रजिस्ट्रार नन्दलाल सिंह, प्रो। वंदना सिंह और प्रो। ओपी सिंह मौजूद रहे।