नेपाल के साथ रिसर्च करेगी आईआईटी कानपुर
कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी कानपुर में नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल को संस्थान की सुविधाओं और संसाधनों से रूबरू कराया गया। नेपाल से आए प्रोफेसर्स ने सेंटर फॉर एनर्जी रेगुलेशन, पर्यावरण विज्ञान भवन (थर्मल स्टोरेज और एयर कंडीशनिंग सुविधाएं) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। उन्हें आईआईटी कानपुर में हवाई पट्टी और फ्लाइट लैब सुविधाएं भी दिखाई गईं।
कानपुर के निदेशक प्रो। अभय करंदीकर की उपस्थिति में प्रो। योगेश जोशी, डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस, आईआईटी कानपुर और प्रो। शशिधर जोशी, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के डीन ने हस्ताक्षर किए.आईआईटी कानपुर और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी का आपसी सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है। वर्तमान में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी कई स्टूडेंट्स कानपुर में पढ़ाई कर रहे हैं।नेपाल से ये लोग कानपुर आए
समारोह त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था, जिसमें प्रो सुशील बी बजराचार्य, वाइस डीन, आईओई, प्रो पेशल दहल, रजिस्ट्रार, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, प्रो। त्रिरत्न बजराचार्य, प्रो। भोला घिमिरे और प्रो। इंद्र आचार्य शामिल थे।