आईआईटी कानपुर ने हाल ही में जारी हुई क्यूएस वल्र्ड रैैंकिंग में 37 पायदान की छलांग लगाते हुए वल्र्ड में 85वीं रैैंक पाई है. वहीं देश के संस्थानों में इसकी रैैंक 5 है. यह रैैंकिंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है. थर्सडे को आईआईटी की ओर से जारी ऑफीशियल प्रेस रिलीज में बताया गया कि सभी कैटेगरी में आईआईटी ने बढ़त हासिल की है. आईआईटी का सीएस एंड आईटी डिपार्टमेंट ने 96 13 रैैंक की बढ़त इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ने 87 21 रैैंक की बढ़त रैंक पाई है. इसके अलावा आईआईटी कानपुर ने मैकेनिकल एरोनॉटिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में 121 और गणित में 122 रैंक पाई है. नेचुरल साइंस में आईआईटी को वल्र्ड लेवल पर 248 रैैंक मिली है.


कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने सब्जेक्ट के आधार पर क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंस्टीट्यूट के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि रैैंकिंग ने प्रूफ कर दिया है कि आईआईटी रिसर्च और लर्निंग मैथड पर लगातार सुधार कर रहा है। ये रैंकिंग एकेडमिक एक्सीलेंस, रिसर्च और इनोवेशन के लिए आईआईटी के बढ़ते हुए कदमों को दिखाती है।

वल्र्ड के टॉप 100 में क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग में 85 रैंक लाने के बाद आईआईटी कानपुर वल्र्ड में टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स में शामिल हो गया है। सिटी ही नहीं स्टेट का यह पहला इंस्टीट्यूट होगा, जिसने वल्र्ड में टॉप 100 में जगह बनाई है।

Posted By: Inextlive