गुजरात के गांधीनगर में चल रहे डिफेंस एक्सपो में आईआईटी के स्टार्टअप एंड्योर एयर को 'द स्टार्टअप आफ द ईयरÓ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने थर्सडे को स्टार्टअप के संस्थापक रामकृष्ण को सम्मानित किया. आईआईटी के डायरेक्टर ने स्टार्टअप संस्थापक ने शुभकानाएं दीं हैं.


कानपुर (ब्यूरो) एंड्योर एयर कंपनी ने पिछले साल विभ्रम ड्रोन तैयार किया था। जो ऊंचे पहाड़ों व दुर्गम स्थानों पर भी निगरानी करने व चार किलोग्राम तक सामान पहुंचाने में सक्षम है। हाल ही में कंपनी ने नीरव नाम से एक और ड्रोन डेवलप किया है। यह ड्रोन भी निगरानी करने व माल पहुंचाने में सक्षम है। एंड्योर एयर के विभ्रम को जल्द ही सेना के बेड़े में भी शामिल किए जाने पर वार्ता हो रही है.आईआईटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के प्रभारी प्रो। अंकुश शर्मा ने संस्थापक को शुभकामनाएं दी हैं।

10 करोड़ तक मिल सकती है मदद
प्रो। अंकुश शर्मा के मुताबिक डिफेंस एक्सपो में आईआईटी कानपुर से एंड्योर एयर के अलावा अरिस्ती इंफोलैब, लाइफ एंड ङ्क्षलब स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों ने भी हिस्सा लिया है। एसआईआईसी के विकास प्रकाश व अनिमेष ने बताया कि अरिस्ती इंफोलैब व लाइफ एंड ङ्क्षलब को उनकी भावी परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहन मिला है। साथ ही अधिकारियों ने डिफेंस इनोवेशन में आवेदन करने के लिए कहा गया है। इसमें परियोजना को पूरा करने के लिए 10 करोड़ रुपये तक की आर्थिक मदद मिल सकती है।

Posted By: Inextlive