आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर एसआईआईसी की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के टीचर्स के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन टे्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया. प्रोफेसर्स ने पॉलिटेक्निक के टीचर्स को टेक्निकल ज्ञान दिया. यह प्रोग्राम डिजिटल सशक्तिकरण और कौशल संवद्र्धन पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्तमान और पोस्ट कोविड स्थितियों में युवाओं के सामने चुनौतियों और अवसरों के ज्ञान के साथ पॉलिटेक्निक टीचर्स को प्रबुद्ध करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) इस शॉर्ट टर्म कोर्स में राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 89 टीचर्स शामिल हो रहे हैं। इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन के इंचार्ज प्रो। अमिताभ बंद्योपाध्याय और एसआईआईसी के रवि पाण्डेय इसके संयोजक हैं। यह प्रोग्राम 26 नवंबर तक चलेगा। यह प्र्रोग्राम इंडस्ट्री पार्टनर्स, आईआईटी कानपुर के संकाय सदस्यों और स्टार्टअप इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर आईआईटी में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप कंपनियों के निदेशकों के साथ दिलचस्प और इंटरैक्टिव सत्रों के साथ तैयार किया गया है।


शिक्षा प्रणाली को चुनौती दी
इस प्रोग्राम में निर्धारित अल्पकालिक सिलेबस को इस बात की समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है कि कैसे अचानक महामारी के प्रकोप ने शिक्षा प्रणाली को चुनौती दी और स्टार्टअप्स के लिए कोविड के बाद के विकास और अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े अवसरों का उपयोग करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के लिए इस सिलेबस को सुझावों के साथ डिजाइन किया गया है।


सीखने के अवसरों की प्रतीक्षा
आईआईटी कानपुर में सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन के हेड प्रो। बीवी रतीश कुमार ने प्रोग्राम का एनॉग्रेशन किया। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में कौशल के उन्नयन के आग्रह पर जोर दिया। कहा कि वह भविष्य में इस तरह की खोज और सीखने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive