आईआईटी ने डेवलप किया कंटीन्यूएस लंग्स हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम
कानपुर (ब्यूरो)। लंग्स के पेशेंट्स को हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए डेली डॉक्टर के क्लीनिक नहीं भागना पड़ेगा। उनकी सेहत की पल पल की जानकारी दूर बैठे डॉक्टर के पास पहुंचती रहेगी। सेहत बिगडऩे पर डाक्टर के पास तत्काल अलर्ट भी पहुंचेगा, जिससे आप डॉक्टर की सलाह से ट्रीटमेंट भी ले सकते हैैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने ए कंटीन्यूएस लंग्स हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम नाम की एक टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। इस टेक्नोलॉजी को आईआईटी कानपुर, आईआईटी खडग़पुर और इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) नया रायपुर के स्पेशलिस्ट्स के ग्रुप के द्वारा तैयार किया गया है।
आईआईटी ने कराया पेटेंट
इस इनोवेशन के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने फाइनेंशियल हेल्प की है। इस टेक्नोलॉजी को आईआईटी कानपुर द्वारा पेटेंट करा लिया गया है। यह टेक्नोलॉजी एक कम लागत वाली, सर्वव्यापी, अबाधित और कॉम्पैक्ट प्रणाली है जो लंग्स के पेशेंट्स को स्टेटस को ट्रैक करने के लिए हेल्थ टीम की मदद कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी को आईआईटी ने लाइसेंसिंग के लिए रेडी कर लिया है।
यह होगा बेनीफिट
यह देखा गया है कि लंग्स की बीमारी वाले पेशेंट आमतौर पर घर पर ही रहते हैं, जिससे कंटीन्यू मेडिकल मॉनिटरिंग के लिए चैलेंज होते हैैं। इस काम के लिए फिलहाल रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम एक सॉल्यूशन देते हैैं, फिर भी उन्हें देरी और नेटवर्क प्राब्लम्स का सामना करना पड़ता है। आईआईटी कानपुर की टेक्नोलॉजी लंग्स की बीमारी के डेटा तक तेजी से पहुंच प्रदान करती है और मरीज को कहीं भी बैठकर बीमारी की मॉनिटरिंग करने की फैसिलिटी देती है।
यह डिवाइस एक मास्क की तरह है, जिसके सिस्टम में हाइली सेंसटिव साउंड सेंसर के साथ एक साउंड मास्क और पेशेंट के मुंह और नाक से इनआडेबल ब्रीदिंग साउंड को महसूस करने के लिए एक इंटेलीजेंट कॉर्डेड डिवाइस लगी है। हेल्थ मॉनिटर करने वालों के साथ लंग्स के हेल्थ स्टेटस को शेयर करने के लिए मास्क के कॉर्डेड डिवाइस में एक वाई-फाई मॉड्यूल है।
बैकअप के लिए बैटरी
डिवाइस में बेहतर बैकअप देने वाली बैटरी को लगाया गया है जो बिना किसी बाधा के कंटीन्यू निगरानी प्रदान करती है। यह एक लोकल स्टोरेज यूनिट भी है जो कि लांग टर्म अनुमानों के लिए ऑडियो डेटा को स्टोर करती है, जिसमें इनबिल्ट मेमोरी और माइक्रोप्रोसेसर है। यह वास्तविक समय की सतत निगरानी प्रणाली डॉक्टरों को स्वास्थ्य स्थिति में किसी भी संभावित परिवर्तन या गिरावट पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में सहायता करती है।