न्यूयार्क में विजेता बना आईआईटी का स्टार्टअप लाइफ एंड ङ्क्षलब
कानपुर (ब्यूरो) लाइफ एंड ङ्क्षलब स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। हाल ही में कंपनी के संस्थापकों ने आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद से 300 ग्राम का कृत्रिम हाथ तैयार किया था, जिसका मुंबई व दिल्ली में मरीजों पर ट्रायल चल रहा है। यह कृत्रिम हाथ मसल्स से सिग्नल लेकर आम हाथ की तरह ही काम करता है और आने वाले समय में दिव्यांगों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। कंपनी के संस्थापक निशांत अग्रवाल, माधव राव व प्राची खर्व ने बताया कि उनकी कंपनी ने मार्च में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद आयोजकों ने विभिन्न मानकों पर उनकी कंपनी के साथ कुल 36 कंपनियों का चयन किया था। इसमें पांच कंपनी फाइनल में पहुंचीं और अंत में उनकी कंपनी विजेता बनी।