आईआईटी में वेडनसडे रात एमटेक स्टूडेंट विकास ने सुसाइड कर लिया. इसमें आईआईटी प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. पिता ने बताया कि बेटे की लगातार बैक आने पर उसे टर्मिनेट किया गया था. आईआईटी प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी.

कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी में वेडनसडे रात एमटेक स्टूडेंट विकास ने सुसाइड कर लिया। इसमें आईआईटी प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। पिता ने बताया कि बेटे की लगातार बैक आने पर उसे टर्मिनेट किया गया था। आईआईटी प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी। अगर स्कूल प्रशासन ने बताया होता तो शायद बेटा सुसाइड नहीं करता। वहीं, सुसाइड कांड के बाद सुसाइड नोट चोरी हो गया है। पुलिस कमिश्नर और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अफसर जांच में जुटे हैं।

4 जनवरी को किया था टर्मिनेट
मेरठ कंकरखेड़ा निवासी नेम चंद्र मीणा आरएमएस में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा विकास मीणा आईआईटी कानपुर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पंजाब से बीटेक कंपलीट होने के बाद उसने आईआईटी में 2021 में दाखिला लिया था। आईआईटी प्रशासन ने उसे बीते 4 जनवरी को टर्मिनेट कर दिया था। इसके चलते वह डिप्रेशन में था, लेकिन उसने इस बात की जानकारी घर में नहीं दी थी। विकास के मामा अमेरिका में वैज्ञानिक हैं। कुछ दिन पहले घर आए थे, इसके चलते वह मामा और परिवार से मिलने 5 जनवरी को घर आया था, लेकिन उसने परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं दी।

आईआईटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
पिता नेम चंद्र मीणा और चचेरे भाई लोको इंस्पेक्टर अनिल कुमार मीणा ने बताया कि छात्र को टर्मिनेट किया तो उनके अभिभावकों को भी आईआईटी प्रशासन को जानकारी देनी चाहिए थी। टर्मिनेट होने के बाद छात्र तनाव में आ गया था। पूरे परिवार के लोगों को छात्र से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन इधर छात्र के टर्मिनेट होने पर वह डिप्रेशन में चला गया और सुसाइड कर लिया।

सुसाइड नोट चोरी हुआ
वेडनसडे रात विकास के रूम से बाहर न निकलने पर साथी छात्रों ने खिडक़ी से झांककर देखा तो विकास पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। छात्रों ने ही दरवाजा तोड़ा और उसे हॉस्पिटल ले गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था, कई छात्रों ने इसे देखा ओर पढ़ा था, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह गायब हो गया।

जांच के आदेश
थर्सडे को कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, एसीपी अभिषेक पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे और छात्रों से पूछताछ और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सुसाइड नोट बरामद करने के लिए छात्रों की तलाशी और पूछताछ की गई। उधर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी आईआईटी कैंपस पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने जांच का आदेश दिया है।

Posted By: Inextlive