धोखा देना था तो प्यार क्यों किया.
कानपुर (ब्यूरो) मूल रूप से जालौन निवासी रिटायर्ड फौजी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का 21 साल का बेटा शिवम काकादेव में लालजी बाजपेई के हॉस्टल में रहकर कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था। जबकि बड़ा बेटा फौज में तैनात है। मंगलवार रात से ही परिजनों के फोन करने पर शिवम कोई जवाब नहीं दे रहा था। जिस पर शिवम के मामा पवन चंदेल ने हॉस्टल संचालक लालजी बाजपेई को मामले की जानकारी दी। लालजी ने अपने बेटे को शिवम के कमरे भेजा। जहां दरवाजा अंदर से बंद था। कोई रेस्पॉन्स न मिलने से सशंकित हॉस्टल संचालक ने परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां शिवम चद्दर के सहारे पंखे से झूल रहा था। कमरे की छानबीन में पुलिस को दीवार पर टंगे शीशे के पीछे एक लड़की की फोटो मिली। फोटो के पीछे शिवम ने लड़की से बेवफाई करने की बात कहते हुए सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।