अगर आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना हटवाना है या फि कोई करेक्शन कराना है तो डॉक्यूमेंट्स के साथ रहिए तैयार. 3609 बूथ लेवल आफीसर बीएलओ डिस्ट्र्क्टि के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट सही करेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। अगर आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना, हटवाना है या फि कोई करेक्शन कराना है तो डॉक्यूमेंट्स के साथ रहिए तैयार। 3609 बूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) डिस्ट्र्क्टि के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट सही करेंगे। निर्वाचन आयोग के आदेश पर 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इसमें बीएलओ वोटर्स के घर-घर पहुंचेंगे। लिस्ट में नए वोटर्स के नाम बढ़ाए जाएंगे। मृतकों के नाम हटाए जाएंगे। पता बदलने वाले लोगों का भी वैरीफिकेशन होगा। वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह की गलती वोटर सुधरवा सकेंगे। एक जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले यूथ भी वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर जोर
निर्वाचन आयोग का सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोडऩे और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर जोर है। क्योंकि कानपुर हर बार वोटिंग में फिसड्डी साबित होता है। इस बारे में आयोग ने प्रदेशभर में अफसरों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अगले साल लोकसभा इलेक्शन होना है। 17 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चालू होगा। इस दौरान वोटर्स के नाम लिस्ट में बढ़ाए जाएंगे। वोटर बन चुके लोगों को पहचान पत्र बांटे जाएंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान की तैयारी चल रही है।

किस विधान सभा में कितने बीएलओ करेंगे काम

विधानसभा क्षेत्र-बीएलओ
बिल्हौर-433
बिठूर-415
कल्याणपुर-339
गोविंद नगर-350
सीसामऊ-275
आर्य नगर-292
किदवई नगर-350
कैंट-339
महाराजपुर-450
घाटमपुर-366
कुल-3609
मतदाताओं पर एक नजर
विधानसभा क्षेत्र-मतदाता
बिल्हौर-392442
बिठूर-361447
कल्याणपुर-355232
गोङ्क्षवद नगर- 354457
सीसामऊ-271678
आर्य नगर-301105
किदवई नगर-348103
कैंट-363592
महाराजपुर-452845
घाटमपुर-320180
कुल-3521081

Posted By: Inextlive