अब नंबर प्लेट पर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर को छुपाना भारी पड़ जाएगा. चाहे नंबर मिटे हो प्लेट खराब अथवा मुड़ी हो ट्रैफिक पुलिस कोई रियायत नहीं बरतेगी. ऐसे वाहन चालकों को तत्काल दबोच कर उनका हैवी चालान किया जाएगा. बता दें कि ई-चालान व ऑनलाइन चालान से बचने के लिए कुछ व्हीकल ओनर बिना नंबर प्लेट व नंबर छिपाकर व्हीकल चला रहे हैं. इसके अलावा ऐसे वाहनों का यूज अपराधी वारदात करने में करते हैं. ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला पुलिस कमिश्नर ने लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक को एक्शन लेने का आदेश दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक के आदेशानुसार मंडे से सिटी में व्हीकल नंबर प्लेट में खेल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कांटेक्ट चालान किया जाएगा। उन्होने बताया कि ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। जिसमें लोग ई-चालान व ऑनलाइन चालान से बचने के लिए अपने व्हीकल नंबर में मिट्टी लगाने, नंबर उखाडऩे, नंबर प्लेट न लगाने, नंबर प्लेट में काली पॉलीथिन लगा लेते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों ने अभियान चला कांटेक्ट चालान करने के आदेश दिए हैं।


दो दर्जन चौराहों पर ऑनलाइन चालान
ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक सिटी के टाटमिल समेत दो दर्जन से अधिक चौराहों पर ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का ई-चालान करने के लिए स्टॉफ तैनात रहता है। जो मोबाइल से फोटो खींच कर ई-चालान कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार कांटेक्ट लेस चालान ही किया जा रहा था। जिसका तोड़ निकाल कुछ लोगों ने नंबर प्लेट का नंबर छिपाने के लिए कई उपाय निकाल लिए है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कांटेक्ट चालान करने की प्लानिंग बनाई गई हैं।


कम से कम दो हजार का चालान
एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि व्हीकल के नंबर प्लेट में लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर को छिपाने के आरोप में व्हीकल एक्ट के तहत कम से कम 2 हजार रुपए का चालान है। इसके अलावा मौके पर निर्धारित आरोपों के आधार पर कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर बिना नंबर प्लेट अथवा नंबर प्लेट को छिपाने के आरोप के साथ अगर व्हीकल ड्राइवर हेलमेट या फिर सीट बेल्ट नहीं पहने है तो नंबर प्लेट पर कार्रवाई करने के साथ हेलमेट न लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी।


बाइक,ऑटो की संख्या अधिक
ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक ई-चालान व ऑनलाइन चालान से बचने के लिए व्हीकल का नंबर छिपाने के मामले में लगभग 60 परसेंट केस बाइक और कामर्शियल व्हीकल के हैं। उन्होने बताया कि ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा व बाइक में यह समस्या अधिक है। इसे देखते हुए ही ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों ने अभियान चलाकर कांटेक्ट चालान करने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive