एडमिशन का लास्ट चांस
- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने 15 दिसंबर तक वेब रजिस्ट्रेशन नंबर खोलने का लिया गया फैसला,
- मंडे से एडमिशन प्रॉसेस शुरू, सामान्य और प्रोफेशनल कोर्स की बची सीटों पर ले सकते हैं एडमिशन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने क्भ् दिसंबर तक वेब रजिस्ट्रेशन नंबर खोलने का लिया गया फैसला, - मंडे से एडमिशन प्रॉसेस शुरू, सामान्य और प्रोफेशनल कोर्स की बची सीटों पर ले सकते हैं एडमिशन KANPUR:kanpur@inext.co.in KANPUR: कोरोना महामारी या किसी अन्य कारण से अगर आप यूनविर्सटी कैम्पस और उससे एफिलिएटेड कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकें हैं तो यूनिवर्सिटी एक और आखिरी मौका देने जा रही है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने क्भ् दिसंबर तक वेब रजिस्ट्रेशन नंबर(डब्ल्यूआरएन) खोलने का निर्णय लिया है। इस अवसर के तहत सामान्य और प्रोफेशनल दोनों तरह के कोर्सेज में एंट्री ली जा सकती है। मंडे से एडमिशन का प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है। डब्ल्यूआरएन भी जरूरीयूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित बीटेक, एमबीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट और मेडिकल कोर्स में एंट्री के लिए खाली सीटों पर एक बार फिर एप्लीकेशन फॉर्म दिए जाने का सिलसिला मंडे से शुरू हो गया है। एंट्री के लिए वेब रजिस्ट्रेशन नंबर 'डब्ल्यूआरएन' जनरेट करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट फिर से खोली जा रही है। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डब्ल्यूआरएन भी जरूरी है। इसके बगैर स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिलेगा।
यूनिवर्सिटी के सभी जिलों में प्रोफेशन कोर्स के अलावा डीएवी, डीबीएस, एएनडी, डीजी व अर्मापुर समेत अन्य डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की खाली सीटों पर एंट्री के लिए भी स्टूडेंट्स के आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। कोविड-क्9 के चलते कई स्टूडेंट्स के अभी तक एंट्री न ले पाने और सीटें रिक्त होने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन लेने की डेट बढ़ाई है। कानपुर में तो एडमिशन लिए ही जा सकते हैं। इसके अलावा कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, उन्नाव समेत यूनिवर्सिटी से जुड़े अन्य शहरों व कस्बों में संचालित कॉलेजों में स्टूडेंट्स इस समय अंतराल तक एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्सेज में बची है सीटेंबैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैट¨रग टेक्नोलॉजी में दस सीटें बची हुई हैं। डिप्लोमा कोर्स में भी फ्0 परसेंट सीटें शेष हैं जिनमें स्टूडेंट्स को एंट्री का मौका मिल सकता है। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में बीएससी मेडिकल माइक्रोबायलोजी, बीएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन, बीएससी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी इन योग, योग सार्टिफिकेट कोर्स, मास्टर ऑफ फिजियोथैरिपी व एमएससी एमएलटी में कुछ सीटें खाली हैं। इन सीटों पर स्टूडेंट्स मंडे से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैम्पस में संचालित कुछ अन्य प्रोफेशनल कोर्स में भी अभी दस से ख्0 परसेंट रिक्त सीटें हैं।
ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो कोरोना महामारी के कारण एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसलिए क्भ् दिसंबर तक आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। यह एडमिशन लेने का अंतिम अवसर है.' - डॉ। अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार डेटा पर एक नजर - क्0 से ज्यादा जिलों में फैला है सीएसजेएमयू का दायरा - 700 के करीब कॉलेज एफिलिएटेड हैं यूनिवर्सिटी से - म् लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स करते हैं यहां पढ़ाई - ख्भ् हजार के करीब स्टूडेंट यूनिवर्सिटी कैम्पस में पढ़ते हैं - भ्0 के लगभग प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित हैं यहां - ख्0 से फ्0 परसेंट सीटें खाली हैं विभिन्न कोर्सेस में