सेंट्रल आइए तो कैश साथ लाइए
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर जा रहे हैं तो कैश साथ लेकर जाइए, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कैश की जरूरत पडऩे पर आपको स्टेशन परिसर में कोई एटीएम नहीं मिलेगा। कैश न होने की वजह से आप स्टेशन में कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। बताते चलें कि स्टेशन पर पार्सल डिपार्टमेंट समेत कई डिपार्टमेंट हैं, जहां पर प्लास्टिक मनी नहीं चलती है। वो सिर्फ कैश ही लेते हैं। ऐसे में स्टेशन जाने से पहले ही आप कैश निकाल लें या फिर घर से ही कैश लेकर चलें जिससे आपको परेशान न होना पड़ा।
इन सुविधाओं के लिए कैश जरूरी
स्टेशन में मिलने वाली कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कैश मनी की जरूरत होती है। क्योंकि वहां पर ऑनलाइन कैश व कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा ही नहीं है। जैसे स्टेशन में पार्सल डिपार्टमेंट में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं है। वहीं, रेल डाक सेवा डिपार्टमेंट में सिर्फ एक एप से पेमेंट करने की सुविधा है। जिसमें अक्सर ट्रांजेक्शन फंस जाता है। इसके अलावा रिटायरिंग रूम की सुविधा के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी समस्या का सामना पैसेंजर्स को उठानी पड़ती है।
कभी थे पांच एटीएम
कोरोना के पहले तक सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड व कैंट साइड में मिलाकर परिसर में टोटल पांच बैकों की एटीएम मशीन लगी हुई थी। जहां से डेली लाखों रुपए की निकासी पैसेंजर्स करते थे। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड लगे तीन एटीएम मशीनों को बैंकों ने दोबारा कोरोना के बाद शुरू कराया, लेकिन मेट्रो स्टेशन के निर्माण होने की वजह से वह फिर से उखाड़ दिए गए। वहीं, कैंट साइड में लगे दो एटीएम कोरोना के बाद चालू ही नहीं हुए हैं।
सेंट्रल स्टेशन परिसर में वर्तमान में एटीएम मशीन लगी न होने की वजह से सैकड़ों पैसेंजर्स को डेली विभिन्न समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। पैसेंजर्स को अगर कैश की जरूरत पड़ती है तो उनके एटीएम कार्ड से कैश निकालने के लिए स्टेशन के कैंट साइड डिलाइट टॉकीज के आगे लगभग पांच सौ मीटर दूर जाना पड़ता है। वहीं, सिटी साइड में घंटाघर चौराहा पार कर एक्सप्रेस रोड स्थित एटीएम मशीनों में कैश के लिए जाना पड़ता है।
डेली परेशान होते हैं पैसेंजर
सेंट्रल स्टेशन पर डेली दो लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन है। जिसमें से लगभग एक लाख रुपए किसी न किसी सुविधा के लिए प्लास्टिक व कैश मनी का यूज करते हैं। इसमें एक लगभग 40 हजार से अधिक लोग विभिन्न सुविधाओं के लिए कैश मनी का ही यूज करते हैं। इन कंडीशन में सेंट्रल स्टेशन में एक भी एटीएम मशीन न होने से डेली हजारों पैसेंजर्स को विभिन्न समस्या फेस करनी पड़ती है।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन