परेड से मूलगंज की ओर जाने वाली नई सडक़ को एक हफ्ते में न बनाया गया तो जल निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वेडनसडे को व्यापार बंधु की मीटिंग में डीएम विशाख जी अय्यर ने यह आदेश दिए. मीटिंग के दौरान व्यापारियों की ओर से आम्र्स लाइसेंस देने की भी बात की गई. साथ ही पटाखा बाजार का मुद्दा भी उठा. मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने दो साल से परेड से मूलगंज चौराहा तक की सडक़ नहीं बनने की शिकायत की. जिसकी वजह से आम जनता से लेकर व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीटिंग में जल निगम के अधिकारियों ने सडक़ बनाने की बात कही तो नाराज डीएम ने अधिकारियों से कहा कि एक हफ्ते में सडक़ को चलने लायक बनाएं नहीं तो मुकदमें के लिए तैयार रहें.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 20 Oct 2021 11:19 PM (IST)
कानपुर(ब्यूरो) मीटिंग में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया ने थोक पटाखा बाजार की समस्या को सुलझाने की मांग की। कपिल सब्बरवाल और कृष्ण कुमार दुबे ने व्यापारियों को असलहा लाइसेंस देने के लिए कहा। मीटिंग में अतुल त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, संजय मेहरोत्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता ने पेठा व्यापारियों की समस्या उठाई। जिस पर डीएम ने समय देने की बात कही। मीटिंग में शेष नारायण त्रिवेदी, संजय गुप्ता, सीपी ओमर भी मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive