मंत्री जी! सरसौल से लेकर नरवल तक मुख्य सड़क है रोजाना सैकड़ों गाडिय़ां निकलती हैं. लेकिन इस रोड पर इतने गड्ढे हैं कि चलना मुश्किल है. दिन भर ट्रैफिक जाम होता है. सड़क को बनवाने की जरूरत है. कुछ इसी तरह की समस्याओं को शहर आए पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद के समक्ष रखा गया. मंत्री ने शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए समीक्षा बैठक की. उन्होंने साफ कहा कि तीन साल से पहले किसी भी हालत में पैचवर्क उखडऩा नहीं चाहिए अबर उखड़ा तो अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.


कानपुर (ब्यूरो) सर्किट हाउस में दोपहर एक बजे पहुंचे जितिन प्रसाद ने कहा कि हर हाल में 15 नवंबर तक शहर के गड्ढों को भर देना है। पैचवर्क पूरी गुणवत्ता के साथ करें, कोई मिलावट नहीं चलेगी। टॉप क्वालिटी के मैटीरियल का यूज किया जाए। उन्होंने कहा कि पैचवर्क की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी, जो 5 से 10 नवंबर के बीच पैचवर्क की जांच करेगी। गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मेयर प्रमिला पांडे, डीएम विशाख जी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार समेत अन्य मौजूद रहे।

49 परसेंट पैचवर्क पूरा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक शहर को गड्ढा मुक्त करने का फरमान सुनाया है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनएचएआई से लेकर सभी संबंधित विभाग पैचवर्क करने में जुटे हुए हैं। अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं। दावा किया जा रहा है कि कानपुर में अब तक 49 परसेंट से अधिक गड्ढो को भरा चुका है।

Posted By: Inextlive