गणेशजी राजस्थानी धोती तो महालक्ष्मी पहनेंगी जड़ाऊ लहंगा
कानपुर (ब्यूरो) कभी गणेश-लक्ष्मी की मिट्टïी की मूर्तियां बिलकुल सादी मिलती थी। अब यह मूर्तियां रंगीन पोशाकों से सज कर बिक रही है। गणेश-लक्ष्मी को आधुनिक ड्रेस से सजाने की शुरुआत करने वाले नवीन मार्केट के गोपाल गुडिय़ावाला व यश अग्रवाल ने बताया कि भगवान की पोशाक को डिजाइन करना बड़ा चैलेंजिंग वर्क है। इसमें बहुत ध्यान से काम करना पड़ता है। पोशाक के मुताबिक उनको ज्वैलरी से सजाने में भी बहुत मेहनत लगती है। हालांकि मार्केट में भगवान की रेडीमेड पोशाक भी मिलती है, लेकिन मूर्ति को फिटिंग से पोशाक पहनाने से उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
गणेश-लक्ष्मी की ड्रेस के रेट राजस्थानी पोशाक - 200 रुपए से 800 रुपए तककलकतिया पोशाक - 100 रुपए से 1000 रुपए तक मथुरा की पोशाक - 100 रुपए से 600 रुपए तक गणेश-लक्ष्मी को सजाने के आइटम मुकुट - 30 रुपए से 500 रुपए तक
माला - 20 रुपए से 300 रुपए तककुण्डल - 50 रुपए से 500 रुपए तकबाजुबंद - 50 रुपए से 500 रुपए तकनाक की कील - 20 रुपए से 200 रुपए तक