बिना मेडिकल व फर्जी मेडिकल लगाकर डीएल रिन्युअल हुए तो संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो)। बिना मेडिकल व फर्जी मेडिकल लगाकर डीएल रिन्युअल हुए तो संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी। बीते कई दिनों से डीएल रिन्युअल में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट न कराने व फर्जी सर्टिफिकेट लगाने की शिकायतें आरटीओ अधिकारियों को मिल रही थीं। जिसपर सख्ती बरतते हुए उन्होंने संबंधित स्टाफ को चेतावनी देते हुए डीएल रिन्यूअल में किसी प्रकार की लापरवाही न करने के आदेश दिए हैं। ------------------------फिटनेस के लिए डॉक्टर हैं तैनात
आरटीओ आफिस में डीएल रिन्युअल कराने पर लगने वाले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को जारी करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से एक डॉक्टर व एक सहायक कर्मचारी की तैनाती की गई है। जिससे डीएल रिन्यूअल के लिए आने वाले अप्लीकेंट्स को मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। डॉक्टर जांच के बाद सर्टिफिकेट जारी करता है। वहीं कुछ दलाल आरटीओ ऑफिस में कार्यरत स्टाफ से मिलकर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट व बिना सर्टिफिकेट के डीएल रिन्युअल का प्रोसेस पूरा कर अप्रूवल करा रहे हैं। यह मामला संज्ञान में आने के बाद आरटीओ प्रशासन ने चेतावनी देते हुए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

Posted By: Inextlive