'सिटी मजिस्ट्रेट का नहीं हुआ सस्पेंशन तो कानपुर बंद'
-व्यापारियों ने डीएम के आगे जताया विरोध, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
-सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी, नगर आयुक्त की बैठक भी रही बेनतीजा kanpur@inext.co.in KANPUR : सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा व्यापारियों को चोर कहने और अवैध रूप से दुकान तोड़ने के मामले में व्यापारी पीछे हटने को तैयार नहीं है। मंडे को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट का सस्पेंशन नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन कर कानपुर बंद कराया जाएगा। सस्पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। वहीं ज्ञापन लेने के दौरान डीएम काफी देर तक व्यापारियों को मनाते रहे। डीएम ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिया। लेकिन व्यापारी झुकने को तैयार नहीं हुए। वहीं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव को अब शहर में नहीं रहने देंगे।जोनल अधिकारी की होगी जांच
डीएम के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक बुलाई गई। इसमें जोनल अधिकारी-1 नीरज पटेल से पूछा गया कि किस भावना से आपने दुकान तोड़ी। इस पर उन्होंने दुकान तोड़ने का कोई आदेश न होने की बात कही। इस पर व्यापारी भड़क गए और उनका घेराव कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी गलती मान ली। इस पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने जोनल अधिकारी के खिलाफ जांच का आश्वासन दिया और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इस मौके पर एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा, प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राय, फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल सहित सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।