- 4.6 किमी। की रफ्तार से चली सिटी में शीतलहर

- मिनिमम टेंप्रेचर भी 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ

KANPUR: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने अब कानपुर में भी कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी है। पहली बार 4.6 किमी। की रफ्तार से चली शीतलहर ने लोगों को जबरदस्त ठंड का अहसास करा दिया। जब तक धूप में बैठे, तब तक तो राहत रही, लेकिन धूप से हटते ही शीतलहर का कहर टूट पड़ा। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम पारा भी लुढ़क गया।

लगातार गिर रहा टेंप्रेचर

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर कानपुर के मौसम में नजर आ रहा है। थर्सडे मॉर्निग से निकली खिली धूप जरूर लोगों को राहत देते हुए नजर आई, लेकिन धूप से हटते ही ठंड के तेवर तल्ख होते दिखे। तेज हवाओं की वजह से ठंड का असर और बढ़ गया। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक, थर्सडे को दिन का मैक्सिमम टेंप्रेचर 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह नॉर्मल से 2.9 डिग्री कम रहा। वहीं, मिनिमम टेंप्रेचर भी 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। 24 घंटे के अंदर अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

डेट-- मैक्सि। टेम्प्रे.--मिनि। टेम्प्रे।

17 दिसं.-- 20.4-- 8.2

16 दिसं.-- 22.2-- 10.6

15 दिसं.-- 22.0-- 9.6

14 दिसं.-- 21.0-- 11.0

13 दिसं.-- 24.0-- 14.6

12 दिसं.-- 24.8-- 14.8

(टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में है)

Posted By: Inextlive