आईसीएसई के नतीजे आज, नहीं जारी होगी मेरिट
- स्कूलों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
KANPUR: आज आईसीएसई 10वीं क्लास और आईएससी 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की ओर से इस संबंध में काउंसिल की ओर से फ्राईडे को सभी प्रिंसिपल को ई-मेल और सर्कुलर के माध्यम से जानकारी दे दी गई। इसके साथ ही काउंसिल की वेबसाइट पर भी सर्कुलर को अपलोड कर दिया गया। टापर की नहीं होगी घोषणा आइसीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर केवी ¨वसेंट ने बताया कि रिजल्ट को लेकर स्कूलों में तैयारियां कर ली गई हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए स्टूडेंट्स की अधिक संख्या न हो, इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जो रिजल्ट जारी होगा, उसमें मेरिट लिस्ट नहीं होगी न ही काउंसिल की ओर से टापर की घोषणा होगी। कैरियर्स पोर्टल पर रिजल्टसभी स्कूलों में कैरियर्स पोर्टल पर रिजल्ट को देखा जा सकेगा। रिजल्ट दोपहर तीन बजे घोषित होगा। जिले से करीब 10 हजार स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।