शार्टकट लेकर डाक्टर के यहां जा रही वृद्धा को रूरा प्राइमरी विद्यालय परिसर से निकलते समय हाइड्रा की टक्कर लग गई. उन्हें आनन फानन डाक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. इससे चालक वहां से फरार हो गया. विद्यालय परिसर के खाली भाग में बैरीकेङ्क्षडग कर ओवरब्रिज निर्माण की सामग्री रखी गई है इससे ही हाइड्रा यहां पर चल रही थी.


कानपुर (ब्यूरो) भिखनापुर गांव निवासी रामबली पांडेय की 73 वर्षीय पत्नी राजरानी बीमार होने के चलते सोमवार दोपहर आटो से रूरा डाक्टर को दिखाने के लिए गईं थीं। रूरा कस्बे में पहुंची थीं कि पश्चिमी क्राङ्क्षसग पार करने के बाद सडक़ मार्ग से जाने के बजाय शार्टकट में पैदल आरओबी भंडारण प्राइमरी परिसर से निकल रहीं थीं। इसी दौरान सामान को उठाने के लिए आ रही हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पास में डाक्टर के यहां ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। उनके झोले की पुलिस ने तलाशी ली तो आधार कार्ड से शिनाख्त हो सकी व घर सूचना दी गई।स्कूलीच्बच्चों के लिए खतरा
पुत्री रीता पांडेय पहुंचीं और मां के रूप में शिनाख्त की। प्रधानाध्याक मंजरी ङ्क्षसह, नीलिमा चंदेल ने बताया कि शार्टकट के रूप में लोग प्राइमरी के रास्ते को प्रयोग में लेते हैं जिसमें पैदल के साथ लोग वाहन निकालते हैं। बैरीकेङ्क्षडग भले की गई है लेकिन इससेच्बच्चों के लिए भी कभी खतरा हो सकता है। यहां पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए.रूरा थानाध्यक्ष एसके ङ्क्षसह ने बताया कि चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है.तहरीर पर रिपोर्ट होगी।

Posted By: Inextlive