गुलमोहर विहार नौबस्ता इलाके में एक महिला ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के दौरान पति मौके पर ही मौजूद. वह पत्नी को समझाने या बचाने के बजाए फांसी लगाते हुए वीडियो बना रहा था. पति ने वीडियो पत्नी के मायके वालों को भेज दिया. वीडियो देखकर किदवई नगर में रहने वाले लड़की के माता-पिता घर पहुंचे. वहां बेटी बेसुध हालत में पड़ी थी. माता-पिता बेटी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीडऩ और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है.


कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर ई-ब्लॉक निवासी राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि 18 फरवरी 2017 में बेटी शोभिता की शादी हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के गुलमोहर विहार निवासी संजीव गुप्ता से की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट और प्रताडऩा दे रहे थे। 25 अक्टूबर को बेटी को इतना प्रताडि़त किया कि फांसी लगाकर जान दे दी। दामाद संजीव वीडियो बनाता रहा। दामाद ने वीडियो भेजकर मामले की जानकारी दी.पिता राजकिशोर अन्य परिजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरकतें दिखाने को बनाया वीडियो
पूछताछ के दौरान आरोपी पति संजीव ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह फांसी लगाने की बात कहकर पंखे में फंदा बना रही थी, तो उसका वीडियो बनाकर मायके वालों को भेज दिया। इस दौरान उसने फांसी नहीं लगाई और उतर आई। ससुराल वालों को वीडियो भेजते हुए कहा कि अपनी बेटी की हरकतें देख लो। इसके बाद फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर दोबारा फांसी लगाकर जान दे दी। पति यही सोचता रहा कि पत्नी फांसी लगाने की धमकी या फिर नाटक कर रही है और कुछ ही देर में शोभिता ने दम तोड़ दिया।

Posted By: Inextlive