अमरीका में तूफ़ान से निपटने की तैयारियाँ
एक ओर अमरीकी मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि तूफ़ान सैंडी अमरीका पहुँचते-पहुँचते बहुत ताक़तवर हो सकता है और इससे काफ़ी नुक़सान की आशंका है। दूसरी ओर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकियों को चेतावनी दी है कि वे सैंडी तूफ़ान को गंभीरता से लें.इसके बाद अधिकारियों ने पूर्वी तट पर तूफ़ान से निपटने की तैयारियाँ शुरु कर दी हैं।
कई राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। मेट्रो रेल और बसें बंद कर दी गईं हैं और स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। इसकी वजह से 12 राज्यों में लाखों लोग प्रभावित होने की आशंका है।आने वाले तूफ़ान की वजह से अंतरराष्ट्रीय यातायात भी प्रभावित हुआ है। एयर फ़्रांस, ब्रिटिश एयरवेज़ और वर्जिन एटलांटिक एयरलाइनों ने पूर्वी तटीय शहरों न्यूयॉर्क, बाल्टिमोर, नेवार्क, वॉशिंगटन, बोस्टन और फ़िलाडेल्फ़िया से अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं।आपात स्थितिन्यूयार्क शहर में कम से कम तीन लाख पचहत्तर हज़ार नागरिकों को निचले इलाकों से हटाकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के आदेश मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने जारी किए थे। डेलावेयर ने तटीय क्षेत्रों से 50,000 लोगों को स्थानांतरित किया है।
न्यूजर्सी प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो ज़रूरत के सामान जमा कर लें क्योंकि हो सकता है कि लोगों को कई दिनों तक घरों के भीतर रहना पड़े। अमरीका के पूर्वी तट पर स्थित कई राज्यों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।
जनजीवन पर भारी असरमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये चक्रवाती तूफ़ान ऐतिहासिक होगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक न्यूयार्क में भारी सैलाब आ सकता है, जबकि ओहायो में भारी बर्फ़बारी हो सकती है। जिसका असर बिजली सप्लाई पर हो सकता है।तूफ़ान के संभावना का असर छह नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों पर भी पड़ा है। छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार कार्यक्रमों में तब्दीली की है।राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आपातकाल से जुड़े विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की है जिसमें तूफ़ान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने मौसम की वजह से वर्जीनिया राज्य में प्रचार अभियान का एक अहम दौरा कैंसिल कर दिया।शिविरकहा जा रहा है कि एक सौ बीस किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की रफ़्तार के साथ जारी ये तूफ़ान 'जीवन को तहस-नहस'करनेवाला साबित हो सकता है और इससे मध्य अटलांटिक तट के क्षेत्रों में तेज़ सैलाब आ सकता है।
चेतावनी जारी करते वक़्त, गवर्नर क्यूमो ने कहा कि बेहतर होगा कि लोग घरों से बाहर न निकलें। मेयर का कहना था कि 'ये एक बहुत ख़तरनाक तूफ़ान है.' हालांकि न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज ने घोषणा की है कि बाज़ार सोमवार को खुला रहेगा।प्रशासन ने 75 सरकारी शिवरों की व्यवस्था की है और लोगों को वहां पहुंचाया जा रहा है। आपातकाल विभाग के प्रमुख क्रेग फ़ुगाटे ने कहा है कि विचार-विमर्श और तैयारियों का वक्त ख़त्म हो चुका है।सप्ताह के भीतर तूफ़ान सैंडी ने कैरिबियाई क्षेत्र में भारी तबाही मचाई और क्षेत्र के कई मुल्कों में कम से कम 59 लोग इसकी चपेट में आ गए।